Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हरियाणवी लट्ठ से ठोंक दूंगा चेका को : विजेन्दर सिंह

हमें फॉलो करें हरियाणवी लट्ठ से ठोंक दूंगा चेका को : विजेन्दर सिंह
, मंगलवार, 13 दिसंबर 2016 (20:29 IST)
नई दिल्ली। भारत के सुपर स्टार प्रोफेशनल मुक्केबाज और लगातार सात मुकाबले जीत चुके विजेन्दर सिंह ने मंगलवार को ठेठ हरियाणवी अंदाज में ऐलान किया कि वह अपने प्रतिद्वंद्वी पूर्व विश्व चैंपियन तंजानिया के फ्रांसिस चेका को 17 दिसंबर को होने वाले मुकाबले में हरियाणवी लट्ठ से ठोंक देंगे। 
विजेन्दर और चेका के बीच यह बहु प्रतीक्षित 'नाइट ऑफ द चैंपियंस' मुकाबला 17 दिसंबर को त्यागराज स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में होना है, जिसके लिए दोनों मुक्केबाज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में आमने-सामने हुए। विजेन्दर अपने पिछले सभी सात मुकाबले जीत चुके हैं और इसी स्टेडियम में उन्होंने गत 16 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के कैरी होप को 10 राउंड में पस्त किया था।
           
डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडलवेट चैंपियन विजेन्दर के सामने इस बार पूर्व विश्व चैंपियन फ्रांसिस चेका की चनौती है और जो विजेन्दर की तरह ही सुपर मिडल वेट में खेलते हैं और विश्व चैंपियन रह चुके हैं। दोनों मुक्केबाजों ने एक दूसरे को धो डालने की चुनौती दी है। यह मुकाबला भी 10 राउंड का होगा।
              
विजेन्दर ने कहा, मैं इस मुकाबले के लिए 110 फीसदी तैयार हूं। मैंने इस मुकाबले के लिए कड़ी मेहनत की है और पिछले आठ सप्ताह जिम में गुजारे हैं। मेरे सामने जो भी आएगा मैं उसे पीटूंगा। 17 दिसंबर ज्यादा दूर नहीं है और मैं दिखा दूंगा कि सर्वश्रेष्ठ कौन है। उन्होंने ठेठ हरियाणवी अंदाज में भी कहा, उसे तो हम लट्ठ मारकर भगा देंगे।
           
दूसरी तरफ चेका ने भी कहा, आपने विजेन्दर का चेहरा देखा है, वह डरा हुआ लग रहा है। मैं प्रोफेशनल मुक्केबाज हूं । मैंने इसके लिए कड़ी ट्रेनिंग की है और मैं उसे अपने पंचों की ताकत दिखा दूंगा। प्रेस कांफ्रेंस चल रही थी कि तभी चेका अपनी जगह से उठे और चैंपियनशिप बेल्ट के पास जाकर उन्होंने उसे हाथ लगाते हुए कहा कि वह इसे लेकर तंजानिया वापस जाएंगे। इस पर ताव में आए विजेन्दर भी खड़े हो गए तथा उनके और चेका के बीच कुछ देर के लिए आमने-सामने कहा सुनी भी हो गई। दोनों ने ही आंखों-आंखों में एक दूसरे को चुनौती दे डाली।
           
चेका ने तो हाथ से विजेन्दर को धक्का भी दिया, लेकिन संयम के साथ खड़े विजेन्दर ने कहा कि इसका जवाब 17 दिसंबर को मिलेगा। भारतीय मुक्केबाज ने कहा, चेका को लगता है कि प्रोफेशनल रिंग में मैंने अभी शुरुआत ही की है। बस चार दिन और इंतजार कीजिए, मैं उसे दिखा दूंगा कि पंच कैसे पड़ते हैं।
           
दुभाषिए के जरिए अपनी बात रख रहे 34 वर्षीय चेका ने भी कहा, मैं विश्व और इंटर कोंटिनेंटल चैंपियन हूं। मेरे लिए यह बात मायने नहीं रखती कि मेरे सामने कौन खड़ा है। फिर चाहे मेरे सामने ओलंपिक पदक विजेता ही क्यों न हो। विजेन्दर एक बच्चे की तरह हैं जिसने अभी प्रो मुक्केबाजी में कदम रखा है। उसे अब पता लगेगा कि उसका सामना किससे हुआ है। मैं उसे शुरुआती राउंड में ही धूल चटा दूंगा। 
 
विजेन्दर के ट्रेनर ली बियर्ड ने भी कहा कि विजेन्दर ने मैनचेस्टर में काफी कड़ी ट्रेनिंग की है और जिम में लंबा समय बिताया है। दूसरी तरफ चेका के ट्रेनर ने कहा कि मुकाबले में फैसला साफ सुथरा रहना चाहिए और किसी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए।
                     
इस बीच इस मुकाबले के प्रमोटर आईओएस बॉक्सिंग प्रमोशंस के एमडी नीरव तोमर ने बताया कि अखिल और जितेन्द्र को इस मुकाबले में अपना प्रो पदार्पण करना था लेकिन विभाग से अनुमति नहीं मिलने के कारण वह ऐसा नहीं कर पाए। उन्होंने बताया कि 2017 में विजेन्दर की 15-16 फाइट कराने का लक्ष्य है।
                 
'नाइट आफ चैंपिसंस' में विजेन्दर और चेका के मुकाबले के अलावा भारत के प्रदीप खरकेरा और आस्ट्रेलिया के स्काट एडवर्ड के बीच 67 किग्रा वर्ग में छह राउंड का मुकाबला होगा।
           
कुलदीप ढांडा और इंडोनेशिया के एजी रोजटेन के बीच 61 किग्रा वर्ग ,भारत के धर्मेंद्र ग्रेवाल और यूगांडा के अबासी कयोबे के बीच 91 किग्रा वर्ग, भारत के दीपक तंवर और इंडोनशिया के सुत्रीयोनो बारा के बीच 67 किग्रा वर्ग तथा भारत के राजेश कुमार और यूगांडा के मुबाकराका सेगुआ के बीच 61 किग्रा वर्ग में चार-चार राउंड के मुकाबले होंगे। इन मुकाबलों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'वरदा' तूफान से चेन्नई टेस्ट को कोई खतरा नहीं