Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सुपरस्टार मुक्केबाज विजेन्दर का 'नॉकआउट का छक्का'

Advertiesment
हमें फॉलो करें Vijender Singh
, शनिवार, 14 मई 2016 (01:05 IST)
बोल्टन। भारत के सुपरस्टार मुक्केबाज विजेन्दर सिंह ने अपना तूफानी प्रदर्शन जारी रखते हुए अपने छठे प्रो मुकाबले में पोलैंड के आंद्रेज सोल्ड्रा को तीन राउंड के अंदर ही धूल चटा कर नाकआउट का छक्का लगा दिया। 
     
सुपर मिडिलवेट स्टार विजेन्दर ने प्रो मुक्केबाजी में अपना लगातार छठा मुकाबला जीता। विजेन्दर ने जबर्दस्त पंचों की बौछार करते हुए आठ राउंड के इस मुकाबले में सोल्ड्रा को तीन राउंड में ही घुटने पर ला दिया। 
    
विजेन्दर ने अपने प्रतिद्वंदी की इस कदर पिटाई की कि रेफरी को तीसरे राउंड में ही मुकाबला रोक देना पड़ा। विजेन्दर के मुक्कों से सोल्ड्रा पहले राउंड में भी गिरे और तीसरे राउंड में भी उन्हें जमीन सूंघनी पड़ी। जिसके बाद रेफरी ने मुकाबला रोक दिया।  
         
सोल्ड्रा ने इस मुकाबले से पहले दावा किया था कि यह विजेन्दर के लिए दहशत भरी रात होगी और भारतीय मुक्केबाज को पहली हार का सामना करना पड़ेगा। लेकिन विजेन्दर ने सोल्ड्रा की रात दहशत भरी कर दी आैर उसे तीन राउंड के अंदर ही नॉकआउट कर दिया। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईपीएल में पंजाब ने मुंबई को 7 विकेट से धोया