Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ओलंपिक में जगह बनाने के बाद चोटिल विकास को मिला कांस्य

हमें फॉलो करें ओलंपिक में जगह बनाने के बाद चोटिल विकास को मिला कांस्य
बाकू (अजरबैजान) , शुक्रवार, 24 जून 2016 (14:09 IST)
बाकू (अजरबैजान)। ओलंपिक में अपनी सीट पक्की करने के बाद भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्णन (75 किग्रा) को अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) विश्व क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में शुक्रवार को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा, क्योंकि माथे पर चोट लगने के कारण वे सेमीफाइनल मुकाबले में भाग नहीं ले पाएंगे।

विकास गुरुवार को कोरिया के ली डोंगयुन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। भारतीय मुक्केबाज ने 3-0 से जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ ही ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था, लेकिन चोट के कारण उनके माथे पर टांके लगे हैं जिसके कारण उन्हें शुक्रवार को तुर्कमेनिस्तान के अचिलोव अर्सलानबेक के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर होना पड़ा।
 
भारतीय टीम के एक अधिकारी कहा कि विकास कृष्णन शुक्रवार को रिंग पर नहीं उतर सकते, क्योंकि प्रतियोगिता के चिकित्सकों ने सुबह उनकी जांच के बाद उन्हें अनफिट करार दिया। उनकी आंख के ऊपर का हिस्सा कट गया था और उसमें टांके लगे हैं। 
 
राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मनोज कुमार (64 किग्रा) अन्य भारतीय मुक्केबाज हैं जिन्होंने गुरुवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतकर ओलंपिक टिकट हासिल किया। मनोज का सामना शुक्रवार को यूरोपीय चैंपियन ब्रिटिश मुक्केबाज पैट मैककोरमैक से होगा।
 
सुमीत सांगवान (81 किग्रा) गुरुवार रात क्वार्टर फाइनल में रूस के पीटर खामुकोव से हार गए थे। वे अब भी ओलंपिक सीट हासिल करने के दावेदार बने हुए हैं। यदि खामुकोव स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहते हैं तो सांगवान ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लेंगे। 
 
अब तक 3 भारतीय रियो ओलंपिक खेलों में जगह बना पाए हैं। इनमें विकास और मनोज के अलावा शिव थापा (56 किग्रा) शामिल हैं जिन्होंने मार्च में एशियाई क्वालीफायर्स के जरिए ओलंपिक में अपनी सीट पक्की की थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फेडरर की नजरें 18वें ग्रैंड स्लैम पर