Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए कोहली और मीराबाई के नाम की सिफारिश

हमें फॉलो करें राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए कोहली और मीराबाई के नाम की सिफारिश
नई दिल्ली , सोमवार, 17 सितम्बर 2018 (16:17 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और वल्डल चैंपियन वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को सोमवार को संयुक्त रूप से देश के सबसे बड़े खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार देने की सिफारिश की गई।
 
 
इस पुरस्कार की चयन समिति से जुडे़ एक सूत्र ने कहा कि 29 साल के कोहली के नाम की 2016 में भी सिफारिश की गई थी लेकिन उस समय चयन समिति में उनके नाम पर सहमति नहीं बनी थी।
 
कोहली फिलहाल आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष बल्लेबाज हैं और शानदार फार्म में चल रहे हैं। अगर खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर उनके नाम को मंजूरी दे देते हैं तो वह इस खिताब को पाने वाले देश के तीसरे क्रिकेटर होंगे। इससे पहले यह खिताब महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (1997) और दो बार विश्व कप जीतने वाले पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (2007) को मिला है।
 
पिछले साल विश्व चैम्पियनशिप में 48 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने के कारण इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए मीराबाई के नाम की सिफारिश की गई है। उन्होंने इस साल राष्ट्रमंडल खेलों में भी पीला तमगा हासिल किया था लेकिन चोट के कारण एशियाई खेलों में भाग नहीं ले सकी।
 
सूत्र ने बताया कि इस पुरस्कार के लिए बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत के नाम पर भी चर्चा की गई थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सहवाग ने दिया डीडीसीए से इस्तीफा, बताई ये वजह