Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंटरकांटिनेंटल कप : विराट कोहली ने किया छेत्री का समर्थन, प्रशंसकों से स्टेडियम पहुंचने की अपील

हमें फॉलो करें इंटरकांटिनेंटल कप : विराट कोहली ने किया छेत्री का समर्थन, प्रशंसकों से स्टेडियम पहुंचने की अपील
, रविवार, 3 जून 2018 (16:26 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री का समर्थन करते हुए प्रशंसकों से स्टेडियम पहुंचकर टीम की हौसला-अफजाई करने की अपील की। छेत्री मुंबई में खेले जा रहे इंटरकांटिनेंटल कप में शनिवार को कीनिया के खिलाफ अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो के जरिए प्रशंसकों से स्टेडियम आकर मैच देखने की गुजारिश की थी।
 
 
छेत्री ने शनिवार को प्रशंसकों से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि हमें गालियां दो, आलोचना करो लेकिन भारतीय फुटबॉल टीम को खेलते देखने स्टेडियम में आओ। कोहली ने छेत्री का समर्थन करते हुए कहा कि देश के लोगों को हर खेल का बराबर समर्थन देना चाहिए ताकि भारत खेलों को पसंद करने वाला देश बन सके।
 
कोहली ने कहा कि मेरे अच्छे मित्र और भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान ने कुछ समय पहले एक पोस्ट (वीडियो) साझा किया। मैं सबसे विनती करना चाहता हूं कि भारतीय फुटबॉल टीम को खेलते हुए देखें। आप चाहे किसी भी खेल का समर्थन करते हो, स्टेडियम में जाकर टीम की हौसला-अफजाई करें, क्योंकि खिलाड़ी काफी मेहनत करते हैं। वे काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और मैंने पिछले कुछ समय से उन्हें खेलते देखा है। उन्होंने अपने खेल में काफी सुधार किया है।
 
कोहली ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो संदेश में कहा कि इससे भारत में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने में योगदान मिलेगा, जो कि हम सबका सपना हैं। अगर आप खुद को खेलों को पसंद करने वाला देश कहने पर गर्व महसूस करना चाहते हैं तो सभी खेलों का बराबर समर्थन करना होगा। कोहली ने कहा कि राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं इसलिए उन्हें सम्मान और समर्थन मिलना चाहिए।
 
भारतीय टीम हाल ही में फीफा रैकिंग में 97वें स्थान पर पहुंच गई। भारत ने 4 देशों के टूर्नामेंट के पहले मैच में चीनी ताइपै को 5-0 से हराया लेकिन मैच देखने के लिए बमुश्किल 2,000 दर्शक पहुंचे थे। भारतीय कप्तान ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में तीसरी बार हैटट्रिक लगाई।
 
छेत्री ने कहा कि बड़े यूरोपीय क्लबों के प्रशंसकों से मैं इतना ही कहूंगा कि कई बार आप लोगों को लगता होगा कि हमारा स्तर उतना ऊंचा नहीं है तो अपना समय क्यों खराब करें। मैं मानता हूं कि हम उनके जैसा नहीं खेल सकते लेकिन हम अपनी कोशिशों से आपका समय जाया नहीं होने देंगे।
 
उन्होंने कहा कि आप सभी के लिए जिन्होंने भारतीय फुटबॉल से उम्मीदें छोड़ दी है, हम अनुरोध करते हैं कि मैदान पर हमें खेलते देखने के लिए आएं। उन्होंने कहा कि इंटरनेट पर हमें गालियां देने व आलोचना करने का कोई फायदा नहीं है। स्टेडियम आकर हमारे मुंह पर हमें गालियां दीजिए। हो सकता है कि एक दिन हमारे बारे में आपकी राय बदल जाए और आप हमारे लिए तालियां बजाने लगें। आपका समर्थन हमारे लिए बहुत जरूरी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Fifa WC 2018 : काहिल, अरजानी ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम में