सेंट लुई। पांच बार के विश्व चैंपियन और सुपर ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद रूस के ग्रैंडमास्टर इयान नैपोमनियाची को हराकर सिंकफील्ड शतरंज टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गए। टूर्नामेंट में दो बाजियां बाकी हैं और आनंद के पास लंबे समय बाद खिताब जीतने का मौका है।
आनंद के दो अन्य खिलाड़ियों लेवोन एरोनियन और मैक्सिम वेचियर लाग्रेव के साथ एक बराबर साढ़े चार अंक हैं और तीनों संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। टूर्नामेंट में दो बाजियां बाकी हैं और आनंद के पास लंबे समय बाद खिताब जीतने का मौका है।
भारतीय ग्रैंडमास्टर ने सफेद मोहरों से खेलते हुए अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। आनंद ने बाजी के दौरान वजीर की अदला बदली की और 40 चालों में नैपोमनियाची को समर्पण करने पर मजबूर कर दिया। (वार्ता)