वाटफोर्ट (ब्रिटेन)। इंग्लैंड की फुटबॉल टीम के कप्तान वेन रूनी ने खुलासा किया है कि उन्होंने इस खेल से मोहभंग होने के बाद 14 साल की उम्र में फुटबॉल से दूरी बनाने के बारे में सोचा था।
29 वर्षीय फुटबॉल खिलाड़ी शनिवार को 2016 के यूरो कप के एक क्वालीफाइंग मैच में स्लोवेनिया के खिलाफ मुकाबले में उतरेंगे। इस दौरान इंग्लैंड के महान फुटबॉल खिलाड़ी बॉबी कार्लटन उन्हें एक कैप देकर सम्मानित करेंगे।
मैच से पहले शुक्रवार को मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्टार खिलाड़ी ने खुलासा करते हुए कहा कि अगर उनके पूर्व क्लब एवर्टन के युवा कोच कोलिन हार्वे नहीं होते तो उनका फुटबॉल करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया होता।
रूनी ने मैच से पहले बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि कोलिन हार्वे ने मेरी बहुत मदद की, क्योंकि जब मैं 14 साल का था तब मुझे सच में फुटबॉल खेलने में आनंद नहीं आ रहा था।
उन्होंने कहा कि उस उम्र में आप बस जाकर फुटबॉल खेलना चाहते हैं और फिर उस उम्र में आपसे पिच पर अलग-अलग चीजें करने को कहा जाता है, आप खेल की रणनीति सीख रहे होते हैं।
रूनी ने कहा कि मुझे उस समय लगा कि मैं केवल फुटबॉल का आनंद उठाना चाहता हूं। मुझे लगा कि यह बहुत ज्यादा है और मुझे याद है कि मैं घर गया और अपने पिता से कहा कि मैं अब और (फुटबॉल खेलने) नहीं जाना चाहता।
उन्होंने कहा कि मेरे पिता इसे लेकर मुझसे नाराज हो गए। और फिर मैं कोलिन हार्वे से मिला जिन्होंने मेरी काफी मदद की।
ब्रिटिश फुटबॉलर ने कहा कि उन्होंने मुझे बिठाया और दोबारा फुटबॉल से प्रेम करने में मेरी मदद की। उसके बाद से मैंने खुद से कहना शुरू कर दिया कि यही वह चीज है, जो मैं करना चाहता हूं। (भाषा)