Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विश्व चैंपियनशिप के लिए भारतीय जूनियर एथलेटिक्स टीम की घोषणा

Advertiesment
हमें फॉलो करें विश्व चैंपियनशिप के लिए भारतीय जूनियर एथलेटिक्स टीम की घोषणा
नई दिल्ली , रविवार, 17 जुलाई 2016 (10:38 IST)
नई दिल्ली। पोलैंड के बायगोज में 19 से 24 जुलाई तक होने वाली आईएएएफ विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भारत की 27 सदस्यीय टीम का शनिवार को ऐलान किया गया जिसमें 9 महिला खिलाड़ी भी हैं।

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने विभिन्न स्पर्धाओं में प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन किया जिनमें वियतनाम में 17वीं जूनियर एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप और बेंगलुरु में पिछले महीने हुई फेडरेशन कप राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप शामिल है। भारतीय टीम में 18 पुरुष और 9 महिला खिलाड़ी हैं, जो 16 स्पर्धाओं में भाग लेंगे।
 
टीम में राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा भी हैं, जो हाल ही में पोलैंड से अभ्यास सत्र खत्म करके आए हैं। इसमें 2015 एशियाई युवा 800 मीटर चैंपियन बेअंत सिंह, 2015 राष्ट्रमंडल युवा खेल 400 मीटर रजत पदक विजेता जिस्ना मैथ्यू और 800 मीटर कांस्य पदक विजेता ए. मेरी मैनुअल शामिल हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तुर्की में 148 भारतीय बच्चे, 38 अधिकारी सुरक्षित : सुषमा स्वराज