Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विश्व रैपिड चैंपियनशिप में हरिका की मिश्रित शुरुआत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Other Sports News
, मंगलवार, 27 दिसंबर 2016 (20:42 IST)
दोहा। भारतीय ग्रैंडमास्टर द्रोणवल्लि हरिका की 2016 फिडे विश्व शतरंज रैपिड और ब्लिट्ज (ओपन और महिला) में कल मिश्रित शुरुआत रही तथा जहां उन्होंने एक बाजी में जीत दर्ज की वहीं दो बाजी ड्रॉ खेली और एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 
 
महिला विश्व रैपिड वर्ग में उन्होंने स्लोवेनिया की यान कारिवेच पर शुरू से दबाव बनाए रखा। हरिका इस मैच में शानदार फार्म में दिखी और उन्होंने कारिवेच को आसानी से हराकर चैंपियनशिप में पहली जीत दर्ज की। 
 
दिन के दूसरे मुकाबले में उन्हें रूस की तीसरी वरीयता प्राप्त ग्रैंडमास्टर अलेक्सांद्रा कोस्तनियुक के खिलाफ कुछ गलतियां का खामियाजा हार के रूप में चुकाना पड़ा। 
 
हरिका ने इसके बाद कजाखस्तान की महिला ग्रैंडमास्टर जानसाया अब्दुल मलिक और रूस की अंतरराष्ट्रीय मास्टर एलिना काशिलिनसकाया से बाजियां ड्रॉ खेली। यह भारतीय खिलाड़ी पहले दिन के खेल के बाद 20वें स्थान पर हैं। 
 
अभी आठ मैच बचे हुए हैं और उनके पास इनमें वापसी का मौका रहेगा। रैपिड प्रतियोगिता 26 से 28 दिसंबर तक खेली जाएगी। इसमें 12 दौर की बाजियां होंगी, जिसमें प्रत्येक बाजी 15 मिनट की है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अजहर के शतक से संभला पाकिस्तान