Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विश्व कुश्ती रैंकिंग में साक्षी मलिक और संदीप टॉप 10 में

हमें फॉलो करें विश्व कुश्ती रैंकिंग में साक्षी मलिक और संदीप टॉप 10 में
, सोमवार, 10 अप्रैल 2017 (01:42 IST)
नई दिल्ली। ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली महिला पहलवान साक्षी मलिक और संदीप तोमर ने यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग की तरफ से जारी की गई ताजा रैंकिंग में टॉप 10 खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं। 
 
रियो ओलंपिक में महिलाओं के 58 किलो वर्ग में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी को इस रैंक में पांचवां स्थान दिया गया है। जबकि पुरुषों के 57 किलो ग्राम के मौजूदा एशियाई चैंपियन संदीप तोमर सातवां स्थान हासिल किया है। 
webdunia
मौजूदा एशियाई चैंपियन संदीप तोमर
दिलचस्प बात ये है कि इस सूची में प्रो कुश्ती लीग में भाग ले चुके कुल देशी-विदेशी 25 पहलवान अलग-अलग वजन वर्गों में टॉप10 मे रहे हैं। सनद रहे कि इसमें 11 पुरुष तो 13 महिलाएं शामिल हैं। इनमें सबसे ज्यादा आठ पहलवान हरियाणा से हैं।
 
प्रो कुश्ती लीग के तीन पहलवान अपने-अपने वजन में टॉप रैंकिंग पर हैं, जिसमें ओलंपिक और विश्व चैंपियन जॉजिया के व्लादीमिर खिनचेंगाशिवली 57 किग्रा में, विश्व चैँपियन रूस के मैगमोद कुर्बानालिउ 70 किग्रा में और ओलंपिक चैंपियन कनाडा की एरिका वीब 75 किग्रा वर्ग में शामिल हैं। 
 
अजरबेजान के टोगरूल असगारोव 65 किग्रा में और इसी देश के ही हैब्रियल हसानोव 74 किग्रा में दूसरे स्थान पर हैं जबकि महिलाओं में अजरबेजान की मारिया स्टैनडिक 48 किग्रा में, बेलारूस की मारिया मामाशुक 63 किग्रा में दूसरी रैंकिंग पर हैं। 53 किग्रा मे स्वीडन की सोफिया और 58 में टयूनिशिया की मारवा अमरी और 69 में स्वीडन की जेनी तीसरे स्थान पर हैं।
 
पुरुषों में रूस, अमेरिका, जॉर्जिया के पहलवानों का दबदबा है जबकि महिलाओं में जापान, चीन, अमेरिका, रूस, स्वीडन, हंगरी सबसे आगे हैं। इस संबंध में कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह का कहना है कि साक्षी शादी के चलते एशियाई चैंपियनशिप में नहीं उतर रहीं लेकिन वह कुश्ती को लेकर गंभीर हैं। आने वाले समय में वे अपनी रैंकिंग को लेकर लंबी छलांग जरूर लगाएंगी। वहीं संदीप तोमर में भी अपनी रैंकिंग को सुधारने को लेकर काफी संभावनाएं हैं। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने पहली जीत का स्वाद चखा