Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सीबीआई ने नरसिंह डोप मामले में दर्ज किया केस

हमें फॉलो करें सीबीआई ने नरसिंह डोप मामले में दर्ज किया केस
, मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016 (19:07 IST)
नई दिल्ली। रियो ओलंपिक में भारतीय दल का हिस्सा रहे पहलवान नरसिंह यादव के डोप टेस्ट से जुड़े मामले में मंगलवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मामला दर्ज कर लिया।
        
पहलवान नरसिंह अगस्त में हुए रियो ओलंपिक खेलों में भारतीय दल का हिस्सा थे, लेकिन उनके मुकाबले से पूर्व ही खेल पंचाट (कैस) ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया था। नरसिंह ने इस पूरे मामले को लेकर साजिश का आरोप लगाया था और सीबीआई से मामले की जांच कराने की मांग की थी।
        
नरसिंह पर रियो ओलंपिक से पूर्व राष्ट्रीय डोपिंगरोधी एजेंसी (नाडा) ने डोप में पॉजिटिव पाने के बाद प्रतिबंध लगाया था, लेकिन बाद में नाडा ने पहलवान को क्लीन चिट देते हुए ओलंपिक में भारतीय दल का हिस्सा बनने की अनुमति दे दी थी, लेकिन रियो में बाउट से 24 घंटे पूर्व ही विश्व डोपिंगरोधी एजेंसी (वाडा) ने मामले को सर्वोच्‍च खेल अदालत (कैस) के पास पहुंचा दिया, जिसने नाडा के निर्णय को उलटते हुए नरसिंह पर प्रतिबंध लगा दिया था। 
          
नरसिंह और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने इस पूरे घटनाक्रम को साजिश बताते हुए सीबीआई से मामले की जांच की मांग की थी। उन्होंने कहा कि यह सब नरसिंह को रियो से रोकने और उनकी छवि खराब करने के इरादे से किया गया है। राष्ट्रीय संस्था ने गत माह सीबीआई को केस सौंपने की पुष्टि की थी। उन्होंने इस मामले को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के सामने भी रखा था। 
         
गौरतलब है कि नरसिंह ने यह भी दलील दी थी कि सोनीपत के साई सेंटर में ट्रेनिंग के दौरान किसी जूनियर खिलाड़ी ने उनके खाने में साजिश के तहत मिलावट की थी। 
         
रियो ओलंपिक से पूर्व भी 74 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग में नरसिंह और ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार के बीच ट्रायल की मांग को लेकर काफी विवाद हुआ था। सुशील ने ट्रायल कराने की मांग को लेकर अदालत में भी गुहार लगाई थी, लेकिन डब्ल्यूएफआई ने कोटा हासिल करने वाले नरसिंह को ही रियो भेजने का निर्णय किया था। (वार्ता) 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

300 विकेट को लेकर अतिरिक्त दबाव नहीं : रविचंद्रन अश्विन