Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जानें एशियाई चैम्पियनशिप और ओलंपिक क्वालीफायर के लिए कब और कैसे कराए जाएंगे कुश्ती ट्रायल

एशियाई चैम्पियनशिप, ओलंपिक क्वालीफायर के लिए कुश्ती ट्रायल 10 और 11 मार्च को ही होंगे

हमें फॉलो करें जानें एशियाई चैम्पियनशिप और ओलंपिक क्वालीफायर के लिए कब और कैसे कराए जाएंगे कुश्ती ट्रायल

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 8 मार्च 2024 (10:50 IST)
Asian Championship, Olympic qualifiers : भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) का काम देख रही तदर्थ समिति एशियाई चैम्पियनशिप (Asian Championships) और ओलंपिक खेलों (Olympic Games) के आगामी क्वालीफायर के लिए टीम चुनने के लिए 10 और 11 मार्च को सोनीपत और पटियाला में ट्रायल्स कराएगी।
 
पुरुष पहलवानों (freestyle and greco roman) के लिए ट्रायल्स सोनीपत के भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र में और महिला पहलवानों के लिए एनआईएस (NIS) पटियाला में होंगे।
 
ट्रायल सभी 30 भार वर्गों में कराए जाएंगे।
 
भूपेंदर सिंह बाजवा (Bhupender Singh Bajwa) की अगुवाई वाली तदर्थ समिति ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि ओलंपिक भार वर्ग का विजेता एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर (19-21 अप्रैल) और विश्व ओलंपिक क्वालीफायर (9-12 मई) में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। (भाषा)
 
 
विज्ञप्ति में कहा गया, "एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप (11-16 अप्रैल) और एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर की निकटता के कारण, ओलंपिक वजन श्रेणियों में उपविजेता एशियाई चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।"
 
 
इसके अतिरिक्त, गैर-ओलंपिक भार श्रेणियों में विजेता एशियाई चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
 
Antim Panghal (53 किग्रा) को 2024 एशियाई चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए सीधे प्रवेश मिलेगा। एक बार जब पहलवान एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर या विश्व ओलंपिक क्वालीफायर में कोटा हासिल कर लेते हैं, तो कोटा विजेता को 5 जून को एक चुनौती का सामना करना पड़ेगा।
 
 
चुनौती देने वाले का निर्धारण करने के लिए, 31 मई को एक ट्रायल आयोजित किया जाएगा, जहां 53 किग्रा में केवल शीर्ष चार पहलवान और 10-11 मार्च को ट्रायल से निकलने वाले अन्य श्रेणियों (जहां भारत ने कोटा जीता है) के शीर्ष तीन पहलवान प्रतिस्पर्धा करेंगे।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शेफाली वर्मा ने महिला दिवस पर लड़कियों को इस तरह क्रिकेट के प्रति किया आकर्षित