नई दिल्ली। शीर्ष एकल खिलाड़ी युकी भांबरी ने सोमवार को साकेत माइनेनी के साथ भारत की डेविस कप टीम में वापसी की जबकि उम्मीद के मुताबिक अनुभवी लिएंडर पेस को अगले महीने कनाडा के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए टीम से बाहर कर दिया गया।
युकी और साकेत के अलावा रामकुमार रामनाथन और रोहन बोपन्ना को महेश भूपति की अगुआई वाली टीम में शामिल किया गया है। प्रजनेश गुणेश्वरन और एन. श्रीराम बालाजी रिजर्व खिलाड़ी होंगे।
इस साल अप्रैल में उज्बेकिस्तान के खिलाफ भारत के पिछले मुकाबले के लिए 44 साल के पेस को 6 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था लेकिन नए कप्तान भूपति ने उन्हें अंतिम 4 में जगह नहीं दी।
निराश और शर्मसार पेस मुकाबले के बीच से ही आयोजन स्थल से चले गए जिसके बाद भूपति ने फेसबुक पर खुलासा किया कि उन्होंने कभी पेस को अंतिम 4 में स्थान का वादा नहीं किया था और उनका मुकाबले के बीच से जाना ताबूत में आखिरी कील था। हाल में दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी गेल मोनफिल्स को हराने वाले युकी और साकेत दोनों चोटों के कारण उज्बेकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम का हिस्सा नहीं थे।
इन दोनों के एटीपी टूर पर वापसी करने के बाद इनकी एडमंटन में 15 से 17 सितंबर तक होने वाले मुकाबले के लिए टीम में वापसी हुई है। टीम में शामिल अन्य एकल खिलाड़ी रामकुमार हैं जिन्होंने कुछ समय पहले दुनिया के 8वें नंबर के खिलाड़ी डोमिनिक थिएम को हराया था। युगल की एटीपी रैंकिंग में देश के शीर्ष खिलाड़ी बोपन्ना का युगल मुकाबले के लिए चयन लगभग तय था।
डेविस कप में सर्वाधिक युगल जीत का रिकॉर्ड बनाने के लिए पेस को 1 और जीत की दरकार है। अभी उन्होंने इटली के महान खिलाड़ी निकोला पिएत्रांगेली के बराबर 42 जीत दर्ज की है।
कनाडा मुकाबले के लिए डेविस कप टीम इस प्रकार है- युकी भांबरी, रामकुमार रामनाथन, साकेत माइनेनी, रोहन बोपन्ना। रिजर्व- प्रजनेश गुणेश्वरन, एन. श्रीराम बालाजी। (भाषा)