Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यूकी ने मोंफिल्स को सिटी ओपन में चौंकाया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Yuki Bhambri
वॉशिंगटन , गुरुवार, 3 अगस्त 2017 (14:15 IST)
वॉशिंगटन। भारतीय खिलाड़ी यूकी भांबरी ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए विश्व के 22वें नंबर के खिलाड़ी और गत चैंपियन फ्रांस के गाएल मोंफिल्स को तीन सेटों में उलटफेर का शिकार बनाकर यहां एटीपी सिटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बना ली है।
 
यूकी ने क्वालिफिकेशन से एटीपी 500 टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया था। उन्होंने छठी सीड मोंफिल्स के खिलाफ दूसरे सेट में पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए 6-3, 4-6, 7-5 से मैच जीता और प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। भारतीय खिलाड़ी ने एक घंटे 51 मिनट तक संघर्ष के बाद जीत दर्ज की।
 
भारतीय खिलाड़ी पुरुष एकल के अगले दौर में अर्जेंटीना के गुइडो पेला के खिलाफ उतरेंगे जिन्होंने दूसरे दौर में जर्मनी के मिशा ज्वेरेव को 6-7, 7-6, 6-3 से पराजित किया। पेला ने ओपनिंग राउंड में अन्य भारतीय खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन को हराकर बाहर किया था।
 
वहीं पुरुष युगल में भारत के शीर्ष युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने अपने जोड़ीदार अमेरिका के डोनाल्ड यंग के साथ दूसरे दौर का मैच जीत लिया है। वाइल्डकार्ड प्रवेशधारक बोपन्ना-यंग ने कनाडा के डेनियल नेस्टर और पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी को लगातार सेटों में 6-2, 6-3 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।
 
भारतीय-अमेरिकी जोड़ी का अगले दौर में चौथी वरीय और पूर्व नंबर एक अमेरिका के माइक और बॉब ब्रायन बंधुओं से मुकाबला होगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत-श्रीलंका कोलंबो टेस्ट का ताजा हाल...