Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

युकी, सोमदेव, रामकुमार और सनम दूसरे दौर में

Advertiesment
हमें फॉलो करें Yuki
, मंगलवार, 17 फ़रवरी 2015 (18:34 IST)
नई दिल्ली। युकी भांबरी ने दूसरे वरीय एलेक्सांद्र कुद्रात्सेव को सीधे सेटों में हराकर दिल्ली ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई जबकि गत चैम्पियन सोमदेव देववर्मन भी अपने प्रतिद्वंद्वी के चोटिल होने के कारण मैच से हटने के बाद अगले दौर में प्रवेश करने में सफल रहे।
दुनिया के 414 नंबर के खिलाड़ी युकी ने बड़ा उलटफेर करते हुए दुनिया के 127वें नंबर के रूस के खिलाड़ी को एक घंटे और 27 मिनट में 7-5, 7-6 से हराया।
 
ऑस्ट्रेलिया ओपन में दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे को मजबूत टक्कर देने वाले युकी पहले दौर में मुकाबले के दौरान पूरी तरह से नियंत्रण में दिखे।
 
मौजूदा सत्र में पांच टूर्नामेंट में सिर्फ दो मैच जीतने वाले पांचवें वरीय सोमदेव ने क्रोएशिया के एंटोनियो वेइक के पेट में चोट के कारण दूसरे सेट के बीच से हटने पर दूसरे दौर में प्रवेश किया। वेइक जब मैच से हटे तब दुनिया के 153वें नंबर के खिलाड़ी सोमदेव पहला सेट 4-6 से गंवा चुके थे लेकिन दूसरे सेट में वह दुनिया के 234वें नंबर के खिलाड़ी के खिलाफ 2-0 से आगे चल रहे थे।
 
सोमदेव ने मैच के बाद कहा कि निश्चित तौर पर वह मेरे से बेहतर खेल रहा था। सोमदेव इससे पहले 2011 में जागरेब में क्ले कोर्ट में वेइक से हार चुके हैं। भारत का यह नंबर एक एकल खिलाड़ी अगले दौर में क्रोएशिया के ही निकोला मेकटिक से भिड़ेगा जिन्होंने भारतीय क्वालीफायर एन विजय सुंदर प्रशांत को लगभग तीन घंटे चले कड़े मुकाबले में 7-6, 6-7, 7-6 से हराया।
 
वाइल्ड कार्ड धारक सनम सिंह ने भी फ्रांस के फ्रेबिस मार्टिन को एक घंटे और 27 मिनट में 6-1, 4-6, 6-2 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया जबकि रामकुमार रामनाथन ने जर्मनी के क्वालीफायर रिचर्ड बेकर को 4-6, 7-6, 6-4 से हराया।
 
भारतीय क्वालीफायर एन श्रीराम बालाजी को हालांकि छठे वरीय ऑस्ट्रेलिया के ल्यूक सेविले के हाथों एक घंटे और 10 मिनट में 4-6, 2-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।(भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi