Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जिदान ने रीयाल मैड्रिड के साथ 2020 तक करार किया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Zinedine Zidane
मैड्रिड , गुरुवार, 11 जनवरी 2018 (11:53 IST)
मैड्रिड। रीयाल मैड्रिड के कोच जिनेदीन जिदान ने यूरोपीय चैंपियन टीम के साथ 2020 तक का नया करार कर लिया है।
 
फ्रांस के इस स्टार ने कहा कि मैंने करार कर लिया है। रीयाल मैड्रिड के साथ बतौर कोच जिदान का प्रदर्शन शुरुआती सत्र में बेहतरीन रहा और 10 में से 8 खिताब उन्होंने जीते। इसके बाद कठिन दौर का सामना किया और ला लिगा दौड़ में उनकी टीम बार्सिलोना के बाद दूसरे स्थान पर हैं।
 
जिदान ने कहा कि मैं अपने काम का पूरा मजा ले रहा हूं। अगले 2-3 साल में शायद में कोच न रहूं। इस करार के बाद भी यह बदलने वाला नहीं है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओलंपिक रजत पदक विजेता साइकलिस्ट कोमा में