बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका ने सोनी एरिक्सन ओपन फाइनल में सबको चौंकाते हुए विश्व की नम्बर एक टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया।
केवल 19 साल की अजारेंका की टेनिस के बड़े टूर्नामेंट में यह पहली जीत है। बाएँ पैर की जाँघ में ढेर सारी पट्टियाँ बाँधकर खेल रही सेरेना को हराने में अजारेंका को कोई मुश्किल नहीं हुई।
एक घंटा ग्यारह मिनट तक चले मुकाबले में बेलारूसी बाला अजारेंका ने गजब का खेल दिखाया और टॉप सीड सेरेना को अचंभित करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया।
कल महिला वर्ग में शीर्ष सेरेना ने बड़ी बहन वीनस की चुनौती पर 6-4, 3-6, 6-3 से काबू पाते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं अजारेंका ने दूसरे सेमीफाइनल में रूस की स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा को 6-3, 2-6, 7-5 से मात दी।