बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका ने डब्ल्यूटीए एंड एटीपी हार्डकोर्ट टूर्नामेंट में रूस की आठवीं वरीय श्वेतलाना कुज्नेत्सोवा को 6-3, 2-6 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
अब इस 19 वर्षीय 11वीं वरीय की भिड़ंत विश्व की नंबर एक तथा मौजूदा अमेरिकी और ऑस्ट्रेलियाई चैम्पियन सेरेना विलियम्स और उनकी बहन मौजूदा विम्बलडन चैम्पियन वीनस के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के विजेता से होगी।