राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबाल खिलाड़ी अरुणिमा सिन्हा का इलाज कर रहे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के चिकित्सकों ने कहा कि ऑपरेशन करने से पहले वे उसकी कटी हुई टांग के संक्रमण को कम करने के लिए कुछ ही दिनों में दो और सर्जरी करेंगे।
ट्रामा सेंटर के प्रमुख एम सी मिश्र ने कहा, ‘चूंकि कटी हुई टांग के संक्रमण के लिए किए गए इलाज के प्रति वह अच्छी प्रतिक्रिया कर रही है, इसलिए हमने फैसला किया है कि हम वैक्यूम असिस्टेड क्लोजर (वीएसी) वुंड थिरेपी की दो और सिटिंग करेंगे। घाव के भर जाने के बाद हम दायीं टांग की चिकित्सीय जांच करेंगे।’
वीएसी थिरेपी एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें कम क्षमता वाले चूषक पाइपों को घाव से सटा कर संक्रमित द्रव को बाहर खींच लिया जाता है। मिश्रा ने कल कहा था कि वे अन्य घावों के लिए आज सर्जरी करेंगे।
23 वर्षीय अरुणिमा को उत्तरप्रदेश के बरेली के निकट लुटेरों ने चलती ट्रेन से 11 अप्रैल को फेंक दिया था। इसके चलते उसे अपनी बायीं टांग गंवानी पड़ी थी।
अरुणिमा को कटी हुई टांग में संक्रमण हो जाने के चलते लखनऊ अस्पताल से एम्स के ट्रामा सेंटर में 18 अप्रैल को स्थानांतरित करना पड़ा था। संक्रमित टांग में जीवाणुओं की बढ़वार को रोकने के लिए पिछले सप्ताह दो बार उसकी सर्जरी की गई थी। (भाषा)