Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आज से भारत में शुरू होगी एसएफएल

Advertiesment
हमें फॉलो करें आज से भारत में शुरू होगी एसएफएल
मुंबई , रविवार, 11 मार्च 2012 (10:58 IST)
WD
भारत की पेशेवर तरीके से आयोजित पहली मिश्रित मार्शल आर्ट फाइटिंग लीग द सुपर सुपर फाइट लीग (एएफएल) आज से यहां शुरू होगी। इस लीग के प्रमोटर एनआरआई व्यवसायी राज कुंद्रा और बॉलीवुड स्टार संजय दत्त हैं

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और इंडियन प्रीमियर लीग की राजस्थान रॉयल्स टीम के मालिक कुंद्रा ने दत्त के साथ हाथ मिलाकर यह लीग शुरू की है, जिसमें भारत के मिश्रित मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों को दुनिया भर के प्रतिभावान फाइटर्स के साथ प्रतिस्पर्धा का मौका मिलेगा।

मुंबई में यह प्रतियोगिता रविवार को आयोजित की जाएगी जबकि इसके बाद इसका आयोजन चंडीगढ़ (7 अप्रैल) और नई दिल्ली (6 मई) में इसका आयोजन किया जाएगा।

अमेरिका और अन्य देशों में मार्शल आर्ट के आधार पर तय एसएफएल के नियमों के अंतर्गत एसएफएल मुकाबले पांच-पांच मिनट के तीन राउंड में होंगे। इसमें फीदरवेट से हैवीवेट वर्ग तक छह भार वर्गों में मुकाबलों का आयोजन किया जाएगा।

कुंद्रा ने कहा कि भारत में एक्शन की काफी मांग है, जिसने उन्हें यहां इस खेल को लांच करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वह भारतीयों को अधिक मौका देना चाहते हैं विशेषकर महिला वर्ग में।

कुंद्रा ने कहा मैं भारतीय महिला फाइटरों को लाने का इंतजार कर रहा हूं, जिन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है। इस समय शिविर में फिलहाल चार महिलाएं हैं और जल्द ही उन्हें सबके सामने लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारतीय फाइटर्स को नासिक में शिविर में ट्रेनिंग दी जा रही है।

इस मिश्रित मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में फिलहाल दो महिलाएं यूक्रेन की लेना और सर्बिया की सांजा हैं। मुंबई में होने वाली शुरुआती प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्गों में भारत के चार फाइटर हिस्सा लेंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi