आनंद को लंदन क्लासिक में अच्छा ड्रॉ मिला
लंदन , शनिवार, 1 दिसंबर 2012 (20:18 IST)
विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद को अच्छा ड्रॉ मिला है और वह रविवार को लंदन क्लासिक टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत दूसरे राउंड से करेंगे। आनंद इसके अलावा यहां ओलंपिया में टूर्नामेंट के शुरुआती राउंड में रोजमर्रा कमेंटरी में भी मदद करते दिखाई देंगे।आनंद के लिए यह परीक्षा भी होगी, क्योंकि वह कल जारी अधिकारिक फिडे रेटिंग सूची में विश्व रैंकिंग में छठे नंबर पर खिसक गए हैं।यह शीर्ष भारतीय खिलाड़ी उतार-चढ़ाव भरे दौर से गुजर रहा है। वह अपने अंतिम टूर्नामेंट फाइनल मास्टर्स में छह खिलाड़ियों में पांचवें स्थान पर रहे थे।लंदन क्लासिक में आनंद अपने आम प्रतिद्वंद्वी और तीन बड़े खिलाड़ियों नार्वे के मैग्नस कार्लसन, अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन और यूक्रेन के व्लादिमीर क्रैमनिक से भिड़ेंगे। इसके अलावा इसमें दुनिया की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी हंगरी की ज्यूदिथ पोल्ग्र और अमेरिका के हिकारू नाकामुरा भी शामिल हैं। (भाषा)