Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंडियन ओपन बैडमिंटन में मुकाबला कड़ा

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंडियन ओपन सुपर सिरीज बैडमिंटन
नई दिल्ली , सोमवार, 25 अप्रैल 2011 (19:59 IST)
भारत के शीर्ष पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी पी. कश्यप का मानना है कि इंडियन ओपन सुपर सिरीज से चीन के खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद इस टूर्नामेंट में मुकाबला काफी कड़ा है।

चीन में 19 से 24 अप्रैल तक हुई एशिया बैडमिंटन चैम्पियनशिप के कारण कल से शुरू हो रहे इंडियन ओपन में इस देश के खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले रहे हैं लेकिन कश्यप इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते कि इससे प्रतिस्पर्धा के स्तर में कमी आएगी।

कश्यप ने कहा पुरुष एकल में चीन के केवल दो या तीन शीर्ष खिलाड़ी ही हिस्सा नहीं ले रहे हैं जिससे अधिक फर्क नहीं पड़ने वाला। इस टूर्नामेंट में दुनिया के नंबर एक ली चोंगे वेई, नंबर दो तौफीक हिदायत, नंबर पांच बूनसैक पोनसाना, नंबर छह पीटर गाडे, नंबर नौ सिमोन सैंटोसो और नंबर 10 सुंग ह्वान पार्क खेल रहे हैं इसलिए प्रतिस्पर्धी खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है।

भारत के इस स्टार खिलाड़ी ने साथ ही स्वीकार किया कि उनके लिए इंडियन ओपन की अहमियत एशियाई चैम्पियनशिप से कहीं अधिक है और उन्होंने फिलहाल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुँचने को लक्ष्य बनाया है। दुनिया के इस 23वें नंबर के खिलाड़ी ने कहा फिलहाल मेरे लिए इंडियन ओपन सुपर सिरीज एशियाई चैम्पियनशिप से अधिक महत्वपूर्ण है।

टूर्नामेंट में अपने लक्ष्य के बारे में कश्यप ने कहा मैं क्वार्टर फाइनल में पहुँचना चाहता हूँ, यह मेरा लक्ष्य है। अगर मैं दूसरे दौर में तौफीक को हरा पाया तो मुझे खुशी होगी। उन्होंने कहा कि अगर स्थानीय खिलाड़ी कुछ उलटफेर करने में सफल रहे तो यह अच्छा रहेगा।

कश्यप ने साथ ही कहा कि वह पूरी तरह से फिट हैं और उनकी ट्रेनिंग काफी अच्छी चल रही है। उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह फिट हूँ। टूर्नामेंट के लिए मेरी तैयारी काफी अच्छी है। मुझे इस प्रतियोगिता की तैयारी के लिए चार हफ्ते का समय मिला और मैंने इसका पूरा फायदा उठाया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi