पूर्व फ्रेंच ओपन चैंपियन अना इवानोविच को चोट के कारण कम से कम एक सप्ताह आराम करने की सलाह दी गई है।
सर्बियाई खिलाड़ी इवानोविच विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे राउंड में सोमवार को वीनस विलियम्स के खिलाफ मैच में अपनी बाईं जाँघ चोटिल करा बैठी थी।
इस मैच में 21 वर्षीय सर्बियाई खिलाड़ी वीनस से पहला सेट 1-6 से हार गई थी और इसके बाद दूसरे सेट की शुरुआत में ही दर्द के कारण उन्होंने मुकाबले से हटने का फैसला किया।
इवानोविच ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा कि मेरी बाईं जाँघ में थोड़ा खिंचाव है और ऐसे में मुझे एक या दो सप्ताह आराम करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि हालाँकि इस चोट के कारण मुझे काफी दर्द हुआ, लेकिन मेरी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। मेरा अगला टूर्नामेंट तीन अगस्त से है तो ऐसे में मेरे भविष्य के कार्यक्रम पर इस चोट का कोई असर नहीं पड़ने वाला है।