उत्तर कोरिया के कोच किम जोंग हुन ने कहा कि विश्व कप में उनके खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने टीम की भविष्य की मजबूत नींव रख दी है।
उत्तर कोरिया को 44 वर्ष बाद पहले विश्व कप के शुरुआती राउंड में पुर्तगाल के हाथों 0-7 से और आइवरी कोस्ट से अंतिम मैच में 0-3 से हार का मुँह देखना पड़ा था ।
टीम ने शुरुआत ब्राजील से 1-2 से की थी, लेकिन कोच ने कहा कि अगले विश्व कप तक हमें अपने खिलाड़ियों की प्रतिभा में निखार लाना होगा और उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत होना होगा। उन्हें तेजी और आक्रामकता का पुट शामिल करना होगा साथ ही आक्रमण और डिफेंस में भी संतुलन बनाना होगा। (भाषा)