एंड्रयू फ्लिंटॉफ की मुक्केबाजी में जीत के साथ शुरुआत
मैनचेस्टर , शनिवार, 1 दिसंबर 2012 (20:02 IST)
एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने हैवीवेट वर्ग में अमेरिका के रिचर्ड डासन के खिलाफ सफल पदार्पण किया, लेकिन वह मुक्केबाजी जारी रखने के संबंध में पर्याप्त समय तक सोचने के बाद फैसला करेंगे।इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान फ्लिंटॉफ ने मैनचेस्टर एरेना में 5000 दर्शकों की मौजूदगी में डासन को अंकों के आधार पर 39-38 से हराया। डासन ने इससे पहले चार राउंड के इस मुकाबले के दूसरे दौर में उन्हें रिंग में चित कर दिया था। फ्लिंटॉफ हालांकि रैफरी के नाकआउट की गिनती पूरी करने से पहले ही खड़े हो गए।इस 34 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि वह पेशेवर मुक्केबाजी को जारी रखने में बारे में फैसला करने से पहले क्रिसमस तक इंतजार करेंगे।उन्होंने कहा कि मैंने इसका भरपूर लुत्फ उठाया। मैंने पहले ही कहा था कि मैं शून्य से शुरुआत कर रहा हूं। मैं कुछ समय का ब्रेक चाहता हूं और क्रिसमस मनाना चाहता हूं। क्रिसमस के बाद मैं फैसला करूंगा कि क्या करना है। (भाषा)