Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एचआईवी पॉजिटिव बॉडी बिल्डर को पुरस्कार

Advertiesment
हमें फॉलो करें एचआईवी पॉजिटिव
कोलकाता (भाषा) , रविवार, 5 अप्रैल 2009 (16:48 IST)
भारतीय शरीर सौष्ठव और फिटनेस महासंघ (आईबीबीएफएफ) ने एचआईवी पॉजिटिव बॉडी बिल्डर प्रदीप कुमार सिंह की मदद करने का फैसला किया, जिन्होंने इस भयंकर वायरस से पीड़ित होने के बावजूद जीवन की मुश्किलों का सामना निडरता से किया।

महासंघ के कार्यकारी निदेशक अमित स्वामी ने कहा वह प्रतिबद्धतता और समर्पण का जीता जागता उदाहरण है। सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप में भाग लेकर उन्होंने साबित कर दिया कि एचआईवी पाजिटिव होना जीवन का अंत नहीं है।

उन्होंने कहा कि हम इस प्रतिबद्धतता के लिए उन्हें एक विशेष पुरस्कार देंगे। हम उसकी मदद के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि वह खुद को बेबस महसूस न करें।

स्वामी एशियाई शरीर सौष्ठव और फिटनेस महासंघ के महासचिव भी हैं। उन्होंने इस 38 वर्षीय मणिपुरी को अगस्त में तेहरान में होने वाली आगामी एशियाई चैम्पियनशिप में विशेष पुरस्कार से नवाजे जाने की घोषणा की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi