Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑस्ट्रेलियाई दल को हमलों की चेतावनी

Advertiesment
हमें फॉलो करें दिल्ली राष्ट्रमंडल खेल
मेलबोर्न , रविवार, 19 सितम्बर 2010 (23:05 IST)
दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने जा रहे ऑस्ट्रेलियाई दल को चेतावनी दी गई है कि भारतीय राजधानी में इस दौरान आतंकवादी हमले होने की प्रबल संभावना है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया सरकार ने इन खेलों में भागीदारी की अपनी वचनबद्धता दोहराई है।

'संडे हेराल्ड सन' के मुताबिक एक निजी सुरक्षा कंपनी होमलैंड सिक्योरिटी एशिया पैसिफिक ने दिल्ली में तीन से 14 अक्टूबर तक होने वाले 19वें राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने जा रहे ऑस्ट्रेलिया के 550 सदस्यीय एथलीट एवं अधिकारी दल को चेतावनी दी है कि दिल्ली में आतंकवादी हमलों का जोखिम 80 प्रतिशत है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली जाकर खिलाड़ी अपनी सुरक्षा को खतरे में डाल रहे हैं।

हालाँकि ऑस्ट्रेलियाई सरकार और खेल प्रशासकों ने इस रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा है कि ऑस्ट्रेलिया ने इन खेलों में भागीदारी का वादा किया है और वह उसे पूरा करेंगे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi