ओबामा ने दी अमेरिकी फुटबॉल टीम को बधाई
वॉशिंगटन , शनिवार, 26 जून 2010 (00:24 IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने फीफा विश्व कप टूर्नामेंट में अल्जीरिया पर जीत दर्ज कर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली अपने देश की टीम को बधाई दी है।अमेरिका की अल्जीरिया पर 1-0 पर जीत के बाद व्हाइट हाउस से जारी बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति ने टीम को उसकी बेहतरीन जीत पर बधाई देते हुए कहा है कि ओवल ऑफिर में जनरल पेत्रास के साथ बैठक करने के बावजूद वह लैंडन डोनोवन के मैच विजयी गोल से वेस्ट विंग के जश्न का शोर सुन सकते थे। बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति ने डोनोवन को मैच विजयी गोल दागने पर बधाई दी। ओबामा ने शेष टूर्नामेंट के लिए अमेरिकी टीम को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि उनके साथ पूरे देश का समर्थन है। (भाषा)