दुनिया के दो पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लेटन हैविट और रूस के मरात साफिन यहाँ सीसीआई कोर्ट पर 24 से 30 सितंबर तक होने वाले दूसरे किंगफिशर ओपन टेनिस टूर्नामेंट में आकर्षण का केन्द्र होंगे।
दक्षिण एशिया के सबसे प्रतिष्ठित एटीपी टूर्नामेंट में भाग लेने वाले अन्य दिग्गज खिलाड़ियों में इस वर्ष के विम्बलडन सेमीफाइनलिस्ट रिचर्ड गास्के और गत वर्ष के ऑस्ट्रेलियन ओपन के उपविजेता मार्कोस बगदातिस शामिल हैं।
हैविट जहाँ विम्बलडन और यूएस ओपन चैम्पियन रह चुके हैं, वहीं साफिन पूर्व में ऑस्ट्रेलियन और यूएस ओपन खिताब जीत चुके हैं। किंगफिशर एयरलाइंस लिमिटेड के अध्यक्ष और सीईओ डॉ. विजय माल्या ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 46000 डॉलर की पुरस्कार राशि होगी और इसका आयोजन भारतीय टेनिस सितारे महेश भूपति की कंपनी ग्लोबो स्पोर्ट कर रही है।
ग्लोबो स्पोर्ट इंडिया के प्रबंध निदेशक भूपति ने न्यू हैवेन से वीडियो कांफेंसिंग के जरिये कहा कि इस वर्ष टूर्नामेंट में कई दिग्गज खिलाड़ी भाग लेंगे, जो खिताब जीतने में सक्षम हैं। मुझे खुशी है कि ऐसे खिलाड़ियों की उपस्थिति से भारतीय टेनिस प्रेमियों को अच्छा खेल देखने का मौका मिलेगा।