विश्व की पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी लिंडसे डेवनपोर्ट को पहले बच्चे को जन्म देने के सिर्फ 10 हफ्ते बाद कोर्ट पर लौट आने की बहुत खुशी है।
डेवनपोर्ट ने अपनी वापसी पर शुरुआत बुधवार को यहाँ न्यू हैवेन चैम्पियनशिप में युगल मैच से की। मगर उन्हें और उनकी हमवतन अमेरिका की लीसा रेमंड को विश्व की शीर्ष जोड़ी कारा ब्लैक और लाइजेल ह्यूबर ने 6-7, 6-3, 10-4 से हरा दिया।
अपनी हार के बावजूद डेवनपोर्ट ने कहा कि मैं अपनी वापसी से बहुत खुश हूँ मैं पिछले साल भर से प्रतियोगिताओं से दूर थी और इस लिहाज से मेरा खेल काफी अच्छा रहा।
31 साल की डेवनपोर्ट सितंबर 2006 के बाद अपना पहला मैच खेल रही थीं। वे अगले महीने बाली में एकल मुकाबलों में वापसी करेंगी और अगले साल पूरी तरह प्रतियोगिताओं में लौट आएँगी।
पूर्व विंबलडन (यूएस) और ऑस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन डेवनपोर्ट ने कहा कि मुझे लगता है कि मैं अब भी चोटी की प्रतियोगिताओं में खेलने के योग्य हूँ, इसीलिए मैंने फिर से प्रतियोगिताओं में उतरने का फैसला किया है।