Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खेलों को मिलना चाहिए ज्यादा बजट : स्थायी समिति

Advertiesment
हमें फॉलो करें खेलों को मिलना चाहिए ज्यादा बजट : स्थायी समिति
नई दिल्ली , गुरुवार, 20 फ़रवरी 2014 (19:33 IST)
FILE
नई दिल्ली। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले अपने अंतरिम बजट मे खेलों के लिए 12 करोड़ रुपए की मामूली वृद्धि की है जबकि मानव संसाधन विकास पर संसद की स्थायी समिति का मानना है कि देश मे खेलों की स्थिति में तभी सुधार हो सकता है, जब खेलों के लिए पर्याप्त बजट रखा जाए।

समिति ने संसद मे गुरुवार को पेश अपनी 262वीं रिपोर्ट मे कहा हमारा मानना है कि भारतीय खेलों के परिदृश्य में तभी सुधार आ सकता है जब खेलो को प्रोत्साहन देने और उसका विकास करने के लिये पर्याप्त बजट आवंटित किया जाए।

वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने गत सोमवार को लोकसभा मे पेश अंतरिम बजट में केन्द्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय को 12 करोड़ रुपए की मामूली वृद्धि दी थी। खेल बजट में 1093 करोड़ रुपए योजनागत व्यय के लिए आवंटित किए हैं जबकि 126 करोड़ रुपए गैर योजनागत व्यय के लिए रखे गए हैं। इस तरह यह कुल आंकड़ा 1219 करोड़ रुपए का बनता है।

योजनागत व्यय के लिए बजट पिछली बार की तरह ही 1093 करोड़ रुपए है जबकि गैर योजना के लिए इसे 114.76 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 126 करोड़ रुपए किया गया है। पिछली इसी अवधि के दौरान कुल बजट 1207.76 करोड़ रुपए था। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi