क्रिकेट की महत्ता वाले इस देश में अगर कोई टीम रग्बी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए चुनी जाए, तो आपके मुँह से एक बार फिर ‘चक दे इंडिया...’ निकल ही जाएगा।
हाल ही में उड़ीसा के कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस के बारह जनजातीय विद्यार्थियों को लंदन में होने वाले इंटरनेश्नल स्कूल रग्बी टूर्नामेंट में प्रदर्शन के लिए चयनित किया गया है।
इस टीम के कोच रुद्राकेश जेना के अनुसार हमारे विद्यालय से कुल तीस छात्र कोलकता में इस खेल के परीक्षण के लिए गए थे। उनमें से बारह छात्रों को इस टूर्नामेंट के लिए जाने वाली चौदह सदस्यीय टीम में खेलने के लिए चुना गया है।
टीम के कप्तान बिकास चंद मुमू के अनुसार हमें अपने चयन के बारे में जानकर हार्दिक प्रसन्नता हुई है। हमने कभी नहीं सोचा था कि हम खेलने विदेश भी जा सकते हैं।
अब इन विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने के लिए इस विद्यालय ने एक विदेशी कोच से भी बात कर ली है। इनकी टीम 22 सितंबर को लंदन के लिए रवाना होगी।