चिली को हराकर स्पेन अगले दौर में
प्रिटोरिया , शनिवार, 26 जून 2010 (08:24 IST)
डेविड विला और आंद्रेस इनिएस्टा के गोल की मदद से स्पेन फीफा विश्व कप के ग्रुप एच के अहम मुकाबले में 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही चिली पर 2-1 की जीत के साथ शीर्ष पर रहते हुए नॉकआउट में पहुँचा जबकि दक्षिण अमेरिकी टीम भी हार के बावजूद अंतिम 16 में जगह बनाने में सफल रही।स्पेन की ओर से विला (24वें मिनट) और इनिएस्टा (37वें मिनट) ने गोल दागे जबकि चिली की ओर से एकमात्र गोल रोड्रिगो मिलार (47वें मिनट) ने किया।इस जीत के साथ स्पेन तीन मैचों में दो जीत और एक हार से छह अंक के साथ ग्रुप में शीर्ष पर रही। चिली के भी दो जीत और एक हार से छह अंक रहे लेकिन स्पेन का गोल अंतर बेहतर रहा। स्पेन ने चार गोल किए जबकि उसके खिलाफ दो गोल हुए जिससे उसका अंतर प्लस दो रहा। चिली ने तीन गोल किए जबकि उसके खिलाफ दो गोल हुए जिससे उसका गोल अंतर प्लस एक रहा।स्पेन अब प्री क्वार्टर फाइनल मैच में 29 जून को ग्रुप जी की उपविजेता पुर्तगाल से भिड़ेगा जबकि चिली को क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए ग्रुप जी की विजेता ब्राजील से भिड़ना है।स्पेन इसके साथ ही पहला मैच हारने के बावजूद अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली विश्व कप इतिहास की तीसरी टीम बना। इससे पहले तत्कालीन पश्चिमी जर्मनी (1982) और मैक्सिको (1994) ही यह कारनामा कर पाए थे।‘ला रोज’ यानी ‘द रेड’ के नाम से मशहूर दोनों टीमें जब मैदान पर उतरी तो चिली को अपना पसंदीदा लाल रंग मिला जबकि स्पेन को नीली जर्सी के साथ उतरना पड़ा लेकिन यह यूरोपीय टीम इससे निराश नहीं थी क्योंकि विश्व कप में 1950 में जब वह एकमात्र बार इस रंग की जर्सी में उतरी तो उसने चिली को ही 2-0 से हराया था और इस बार भी इतिहास से खुद को दोहराया। स्पेन की चिली के खिलाफ आठ मैचों में यह सातवीं जीत है जबकि दोनों टीमों के बीच एक मैच ड्रॉ रहा।स्पेन ने काफी तेज शुरुआत की और शुरू से ही चिली पर हावी हो गया। लीवरपूल के स्ट्राइकर फर्नान्डो टोरेस को पहले पाँच मिनट में ही दो मौके मिले लेकिन वह इन्हें गोल में बदलने में नाकाम रहे।चिली का पहला मौका जीन ब्यूसेजोर ने बनाया और गेंद मार्क गोंजालेस की ओर बढ़ाई लेकिन उनका शॉट क्रासबार के उपर से निकल गया। चिली ने इसके बाद एक और मौका बनाया लेकिन लंबी दूरी से मारे एलेक्सि सांचेज के शाट को स्पेन के गोलकीपर और कप्तान इकेर कासिलास ने बाहर की ओर धकेल दिया।स्पेन ने इसके बाद कुछ और हमले किये लेकिन सफलता नहीं मिली। टीम को अंतत: 24वें मिनट में विला ने बढ़त दिलाई। टोरेस के हमले को नाकाम करने के लिए चिली के गोलकीपर क्लाडियो ब्रावो फर्नान्डो काफी आगे निकल आए लेकिन लीवरपूल के स्ट्राइकर ने गेंद विला की ओर बढ़ा दी जिन्होंने बाएँ पैर से इसे आसानी से खाली गोल में पहुँचा दिया।स्पेन ने 14 मिनट बाद अपनी बढ़त को दोगुना कर दिया जब चोट के बाद वापसी कर रहे मैन ऑफ द मैच इनिएस्टा ने विला के पास पर गेंद को गोल में पहुँचाया। स्पेन के लगातार हमलों से चिली की टीम दबाव में रही और उसके खिलाड़ियों को पहले हॉफ में चार पीले कार्ड दिखाए गए। मध्यांतर तक स्कोर 2-0 रहा।दूसरे हॉफ की शुरुआत में ही चिली की टीम ने दो बदलाव किए। कोच मार्सेलो बिएल्सा ने 46वें मिनट में जार्ज वालदीविया की जगह एस्टेबेन पारेडेस जबकि मार्क गोंजालेस की जगह रोड्रिगो मिलार को मैदान पर उतारा।मिलार ने कोच के भरोसे को नहीं तोड़ा और अगले ही मिनट में गोल दागकर स्पेन की बढ़त को कम कर दिया। मिलार ने पेनल्टी क्षेत्र के छोर से दमदार शाट मारा जो डिफेंडर गेरार्ड पिक्वे के घुटने से टकराकर गोलकीपर कैसिलास के उपर से निकलता हुआ गोल में समा गया।स्पेनिश स्टार विला को इसके बाद दो मौके और मिले लेकिन उनके दोनों प्रयासों को गोलकीपर ब्रावो ने नाकाम कर दिया।चिली को भी 80वें मिनट में बराबरी का सुनहरा मौका मिला लेकिन इस बार स्थानापन्न पाराडेस को पेनल्टी क्षेत्र में सहायक रैफरी ने ऑफ साइड करार दे दिया। दोनों टीमों ने अंतिम लम्हों ने कई प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली। (भाषा)