चैंपियंस ट्रॉफी : भारत ने इंग्लैंड को 3-1 से हराया
मेलबर्न , शनिवार, 1 दिसंबर 2012 (22:44 IST)
भारत ने छह वर्ष के अंतराल के बाद एफआईएच पुरुष चैंपियन्स ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में उतरते हुए विस्फोटक शुरुआत की और पूल ए में शनिवार को इंग्लैंड को 3-1 से मात देकर पिछली कई पराजयों का एक साथ हिसाब-किताब बराबर कर डाला।लंदन ओलिंपिक में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम ने उम्मीदों के विपरीत चैंपियन्स ट्राफी में यादगार शुरुआत की। वर्ष 2005 के बाद पहली बार भारत को इस टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश मिला है और इस कारण उसके प्रदर्शन पर सभी की निगाहें टिकी हुई थीं।भारतीय टीम की ओर से दानिश मुज्तबा, युवराज वाल्मीकि और कप्तान सरदारसिंह ने एक-एक गोल किए। इंग्लैंड की ओर से एकमात्र गोल रिचर्ड स्मिथ ने किया। भारत को इस जीत से तीन अंक मिले हैं और इसी के साथ भारतीय टीम पूल ए में अब शीर्ष पर पहुंच गई है।पूल ए के एक अन्य मैच में जर्मनी ने न्यूजीलैंड को 3-2 से पराजित किया, जबकि पूल बी में हॉलैंड ने पाकिस्तान को 3-1 से पीटा और मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने बेल्जियम को 4 -2 से हराया।भारत-इंग्लैंड मैच में इंग्लैंड ने गोल करने की शुरुआत की। रिचर्ड स्मिथ ने 15वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर इंग्लैंड को बढ़त दिला दी, लेकिन इसके बाद भारतीय टीम पूरे मैच पर छाई रही। कप्तान सरदारसिंह की अगुवाई में भारत ने लंबे समय के बाद किसी बड़ी टीम के खिलाफ यादगार प्रदर्शन किया।मैच के 22वें मिनट में दानिश मुज्तबा ने मैदानी गोल दागते हुए भारत को बराबरी दिला दी। पहले हॉफ तक स्कोर 1-1 से बराबर था। दूसरा हॉफ शुरू होते ही युवराज वाल्मीकि ने 38वें मिनट में मैदानी गोल किया और भारत 2-1 से आगे हो गया। इस गोल ने भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा दिया।इंग्लैंड बराबरी पाने की कोशिशों में लगा हुआ था कि भारत को 66वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला और कप्तान सरदार ने भारत को 3-1 से आगे करते हुए इंग्लैंड का प्रतिरोध समाप्त कर दिया। भारत को अब रविवार को न्यूजीलैंड से और मंगलवार को जर्मनी के साथ खेलना है।अन्य मैचों में मेजबान और गत चैपियन ऑस्ट्रेलिया ने बेल्जियम की चुनौती पर 4-2 से काबू पा लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ग्लेन सिमसन ने चौथे, जैकब वेटन ने 29वें, रसेल फर्डे ने 37वें और क्रिस्टोफ्र सिरेलो ने 62वें मिनट में गोल किए, जबकि बेल्जियम के दोनों गोल सेबेस्टियन डोकियर ने 38वें और 40वें मिनट में किए।गत वर्ष तीसरे स्थान पर रहे हॉलैंड ने पाकिस्तान को 3-1 से धो डाला। हॉलैंड की जीत में सेंडर डी विज्न ने 31वें और 45वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से दो गोल दागे। हॉलैंड का तीसरा गोल जेरोन हर्ट्जबर्गर ने 56वें मिनट में किया। पाकिस्तान का एकमात्र गोल मोहम्मद वकास ने 17वें मिनट में किया।जर्मनी ने पहले हाफ में तीन गोल दागते हुए न्यूजीलैंड को 3-2 से हरा दिया। जर्मनी के लिए टोबायस मतानिया ने दूसरे, जॉन क्रिस्टोफ्र रोहेर ने 17वें मिनट में और ओलिवर कोर्न ने 26वें मिनट में गोल किए। न्यूजीलैंड की ओर से मैट ह्यूलियर ने 56वें और निकोलस विलसन ने 66वें मिनट में गोल किए। (वार्ता)