Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चोटों ने बढ़ाई घाना की मुश्किलें

Advertiesment
हमें फॉलो करें चोटों ने बढ़ाई घाना की मुश्किलें
जोहानसबर्ग , मंगलवार, 29 जून 2010 (23:37 IST)
शानदार प्रदर्शन की बदौलत घाना की टीम विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुँच गई है और उरुग्वे से भिड़ने को तैयार है लेकिन इस अहम मैच से पहले प्रमुख खिलाड़ियों की चोटों ने इस एकमात्र अफ्रीकी टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

घाना के स्टार स्ट्राइकर असागोह ग्यान चोटिल होने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं। हालाँकि उन्होंने आश्वस्त किया है कि उनकी चोट गंभीर नहीं है।

ग्यान ने कहा क‍ि मेरे टखने में थोड़ी सूजन है लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह बहुत गंभीर है। मैं उरुग्वे के खिलाफ मैच तक तैयार हो जाऊँगा। घाना के मिडफील्डर केविन प्रिंस बोटेंग भी चोटिल हैं और क्वार्टर फाइनल मुकाबले तक फिट होने के लिए जूझ रहे हैं।

विश्व कप कवर कर रहा ब्रिटिश पत्रकार गिरफ्तार : दक्षिण अफ्रीकी पुलिस ने आज कहा कि एक इंग्लैंड प्रशंसक द्वारा टीम के चेंजिंग रूम में घुसने के मामले में ब्रिटेन के अखबार के पत्रकार को गिरफ्तार किया गया क्योंकि संकेत मिल रहे हैं कि इस पत्रकार ने विश्व कप सुरक्षा को दरकिनार करते हुए इस प्रशंसक की मदद की।

राष्ट्रीय पुलिस आयुक्त भेकी सेले ने कहा कि पुलिस ने सोमवार को पत्रकार साइमन राइट को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि संडे मिरर के इस पत्रकार ने स्वीकार किया कि उसने पावलस जोसफ को शरण देकर उसका साक्षात्कार किया जबकि पुलिस उसे तलाश रही थी। पुलिस ने बताया कि इस ब्रिटिश पत्रकार ने फर्जी दस्तावेज देकर जोसफ के लिए होटल बुक कराया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi