जिडान का बेटा पिता के नक्शेकदम पर...
पेरिस , मंगलवार, 25 फ़रवरी 2014 (20:22 IST)
पेरिस। फ्रांस के दिग्गज फुटबॉलर और 1998 की विश्वकप विजेता टीम के सदस्य जिनेडिन जिडान के बेटे एंजो अपने पिता की राह पर चलने के लिए अग्रसर हैं। एंजो को फ्रांस की अंडर-19 टीम में चयन के लिए बुलावा आया है। 24
मार्च को 19 साल के होने जा रहे एंजो रियल मेड्रिड की यूथ टीम में मिडफील्डर हैं। फ्रांसीसी फुटबॉल फेडरेशन की वेबसाइट के मुताबिक एंजो अगले महीने की शुरुआत में ट्रायल और मेडिकल टेस्ट से गुजरेंगे। 41
साल के जिडान रियाल मेड्रिड में सहायक कोच हैं। जिडान को फुटबॉल के महान खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है। साल 2008 के विश्वकप फाइनल में उन्होंने दो गोल दागकर अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। साल 2004 में उन्हें यूएफा के सर्वेक्षण में यूरोप का पिछले 50 साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी आंका गया था। (वार्ता)