दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने एटीपी डब्ल्यूटीए इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को 62, 6-3 से हरा दिया।
जोकोविच की एंडरसन पर यह लगातार चौथी जीत थी जिसमें से तीन मैच उसने 2011 में जीते। ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतने के बाद गत चैम्पियन जोकोविच का इस सत्र में रिकार्ड 12-1 हो गया है।इस सर्बियाई खिलाड़ी का चौथे दौर में सामना स्पेन के पाब्लो एंडुजार से होगा जिसने अपने हमवतन अलबर्ट रामोस को 7-6, 6-4 से हराया।ऑस्ट्रेलियाई क्वालीफायर मैथ्यू एबडेन ने आठवीं वरीयता प्राप्त अमेरिकी मार्डी फिश को 6-3, 6-4 से मात दी। अब उसका सामना अमेरिका के ही जान इसनेर से होगा जिसने अर्जेंटीना के जुआन मोनाको को 7-5, 7-5 से हराया।महिला वर्ग में रूस की नादिया पेट्रोवा ने ऑस्ट्रेलिया की सामंथा स्टोसुर को तीन सेटों में 6-1, 6-7, 7-6 से मात दी।वहीं तीसरे दौर के अन्य मैच में दूसरी वरीयता प्राप्त मारिया शारापोवा ने रोमानिया की सिमोना हेल्प को 6-3, 6-4 से शिकस्त दी। फ्रांस की मरियोन बर्तोली ने दक्षिण अफ्रीका की चेनले शीपर्स को 6-2, 6-0 से हराया। (भाषा)