जोकोविच-मुर्रे में होगी खिताबी भिड़ंत
सेमीफाइनल में नोवाक से हारे फेडरर
सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने मियामी एटीपी मास्टर्स 1000 टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में बड़ा उलटफेर करते हुए रोजर फेडरर को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई, जहाँ उनकी भिड़ंत ब्रिटेन एंडी मुर्रे से होगी।
विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज जोकोविच ने विश्व के नंबर दो खिलाड़ी को शुक्रवार को एक घंटे 46 मिनट में 3-6,
6-2 और 6-3 से हराया।
वर्ष 2009 में अपने पहले खिताब की कोशिश में जुटे 13 बार के ग्रैंडस्लैच चैम्पियन ने पहला सेट अपने नाम कर लिया, लेकिन जोकोविच ने वापसी करते हुए जीत दर्ज की। इसमें फेडरर ने 35 सहज गलतियाँ की।
रविवार को होने वाले फाइनल में जोकोविच का सामना विश्व के चौथे नंबर के खिलाड़ी मुर्रे से होगा, जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में अर्जेंटीना के छठे वरीय जुआन मार्टिन डेल पोट्रो को 6-1, 5-7 और 6-2 से हराया। पोट्रो ने कल क्वार्टर फाइनल में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल की चुनौती समाप्त की थी।