'टीम इंडिया' को है सफलता का श्रेय:कलमाड़ी
नई दिल्ली , गुरुवार, 16 सितम्बर 2010 (20:08 IST)
राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी ने मीडिया को खेल गाँव का पहली बार दर्शन कराने के बाद कहा कि इन सबकी सफलता का श्रेय आयोजन समिति को नहीं, बल्कि पूरी टीम इंडिया को है।कलमाड़ी ने खेल गाँव के डाइनिंग हाल में संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि बेशक खेलों की तैयारियों में विलम्ब को लेकर हमारी आलोचना हुई थी, लेकिन अब सब काम पूरे हो चुके हैं। विश्व स्तरीय खेल गाँव और स्टेडियम तैयार हो चुके हैं, लेकिन इनका श्रेय हम नहीं लेना चाहते। हमारी जिम्मेदारी काम पूरे करने की थी, वह हमने किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और अन्य सभी एजेंसियों ने काम पूरा कराने में अभूतपूर्व सहयोग दिया, इसलिए काम की सफलता का श्रेय मुझे या आयोजन समिति को नहीं बल्कि पूरी टीम इंडिया को है। कलमाड़ी ने खेल गाँव को बेहतरीन बताते हुए कहा कि अब तक मैंने जितने भी खेल गाँव देखें हैं, यह उनमें सर्वश्रेष्ठ है। इसमें एथलीटों और अधिकारियों के लिए बेहतरीन सुविधाएँ मौजूद हैं और यह खेल गाँव हर लिहाज से मेलबोर्न खेलों के खेल गाँव से शानदार है। कलमाड़ी ने कहा कि खेल गाँव 23 सितंबर से एथलीटों के लिए खुल जाएगा और उसी दिन से एथलीटों एवं अधिकारियों का खेल गाँव में आना शुरू हो जाएगा। एथलीटों का आगमन 23 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि खेल गाँव में एथलीटों के लिए विश्व स्तरीय सुविघाएँ रखी गई हैं। इसमें इंटरनेशनल एरिया, एथलीटों के लिए ट्रेनिग क्षेत्र, आवास सभी कुछ तैयार हो चुका हैं। खेल गाँव में एथलीटों का सुरक्षा के मुद्दे पर कलमाड़ी ने कहा कि सुरक्षा के मुद्दे को निपटा लिया गया हैं। खेल गाँव में एथलीटों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है।कलमाड़ी ने एक बार फिर दोहराया कि राष्ट्रमंडल खेलों के लिए बनाए गए स्टेडियम विश्व स्तरीय है और अब हम अब तक के सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन करने के लिए तैयार हैं। हालाँकि कि उन्होंने साथ ही माना कि खेलों को बाद इन विश्वस्तरीय स्टेडियमों का रखरखाव और इस्तेमाल सबसे बड़ी चुनौती होगी। (वार्ता)