दिल्ली फुटबॉल संघ (डीएसए) ने गत वर्ष सीनियर डिवीजन के प्री. और सुपर लीग मुकाबलों से नाम वापस लेने अथवा भाग न लेने वाले फुटबॉल क्लबों के खिलाफ जुर्माना लगाने का फैसला किया है।
डीएसए अध्यक्ष सुभाष चोपडा़ की अध्यक्षता में हुई प्रबंध समिति की बैठक में मूनलाइट क्लब, शास्त्री क्लब और न्यू देलही हीरोज क्लब पर जुर्माना लगाने का फैसला किया।
न्यू देलही क्लब पर 15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है, जबकि अन्य दोनों क्लबों पर पाँच-पाँच हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
हालाँकि डीएसए ने अपनी अनुशासन समिति की अनुशंसा के अनुरूप इन क्लबों को खेद जताने का एक मौका दिया है।