अमेरिका में पिछली शताब्दी के श्रेष्ठ एथलीट कहे जाने वाले जिम थोर्प के बेटे ने संघीय कानून के तहत अपने पिता के नाम पर बने शहर के खिलाफ मुकदमा कर उनके अवशेष ओकलाहामा शहर को लौटाने की माँग की है।
ओकलाहामा के 72 वर्षीय जैक थोर्प ने पेंसिलवेनिया की संघीय अदालत में यह मुकदमा दायर किया है।
उन्होंने कहा कि मेरे पिता की हड्डियाँ आपके शहर के निर्माण के काम नहीं आएँगी। मेरे पिता के नाम पर पर्यटन को बढ़ावा देने पर मुझे बुरा महसूस हुआ।
गौरतलब है कि ओकलाहामा में जन्में थोर्प ने 1912 के ओलम्पिक में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। (भाषा)