Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दुर्गम सफर पर रवाना मारुति डेर्जट स्टार्म

Advertiesment
हमें फॉलो करें दुर्गम सफर पर रवाना मारुति डेर्जट स्टार्म
नई दिल्ली , सोमवार, 24 फ़रवरी 2014 (20:25 IST)
FILE
नई दिल्ली। राजस्थान के दुर्गम इलाकों के 2200 किमी के सफर पर 12वीं मारुति सुजुकी डेर्जट स्टार्म रैली को सोमवार को यहां से रवाना कर दिया गया, जिसमें 12 महिला चालकों सहित 250 रेसर्स हिस्सा ले रहे हैं।

मारुति सुजुकी इंडिया के उपाध्यक्ष (मार्केटिंग) मनोहर भट्ट ने छह दिन की इस रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। भट्ट ने रैली को रवाना करते हुए कहा हमारे लिए यह गर्व की बात है कि देश और विदेश से लगभग 250 चैपियन रैलिस्ट इस बार मुकाबले में उतरेंगे। वर्ष 2003 में एक वर्ग की स्पर्धा से यह अब चार वर्गों एक्सट्रीम, मोटो, एंडयोर और एक्सप्लोर की स्पर्धा बन चुकी है।

गत दो बार के चैपियन सुरेश राणा इस बार रैली में हैट्रिक बनाने के लक्ष्य के साथ उतरेंगे। हिमाचल प्रदेश के मनाली के राणा को इस वर्ष एशिया पैसिफिक रैली चैम्पियनशिप के विजेता गौरव गिल से कड़ी चुनौती मिलेगी। यह रैली एक मार्च को जयपुर में समाप्त होगी। रैली इस दौरान सरदार शहर, बीकानेर और जैसलमेर के दुर्गम रेगिस्तानी इलाकों से गुजरते हुए 2200 किमी का सफर तय करेगी।

टीम मारुति के सुरेश राणा ने 2012 और 2013 की रेसें जीती थीं। राणा कुल तीन बार इस रेस को जीत चुके हैं। उन्होंने 2009 में भी यह खिताब जीता था। गिल पिछले दो वर्षों में पहले चरण में बाहर हो गए थे। राणा को इस बार चुनौती देने के लिए गिल के अलावा मलेशिया के करमजीत सिंह मौजूद रहेंगे जो 2001, 2002 और 2004 में एशिया पैसिफिक रैली जीत चुके है। करमजीत टीम मारुति का प्रतिनिधित्व करेंगे।

एक्सट्रीम वर्ग में अन्य मुख्य प्रतियोगियो में अमनप्रीत अहलूवालिया, लोहित उर्स, सन्नी सिद्धू, संदीप शर्मा, हरप्रीत बावा, मेजर अमरिन्दर सिंह बरार, लेफ्टिनेंट कर्नल शक्ति बजाज, सारिका सहरावत, अमरतेज पाल बुवाल और गौरव चिरिपाल शामिल हैं।

इस बार के संस्करण में एक्सट्रीम वर्ग में 55 टीमें और मोटो (मोटरसाइकिल) में 35 टीमें हिस्सा लेगी। इन दोनों वर्गों में फैसला सबसे तेज समय के हिसाब से होगा। इसके अतिरिक्त एंडयोर में 30 टीमें और एक्सप्लोर में 20 टीमें उतरेंगी। इन वर्गो में समय, गति और दूरी का फॉर्मेंट देखा जाएगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi