Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

द्रोणावली हरिका तीसरे राउंड में पहुँची

Advertiesment
हमें फॉलो करें द्रोणावली हरिका अन्ना मुजीचुक विश्व महिला शतरंज
द्रोणावली हरिका ने यहाँ चल रही विश्व महिला शतरंज चैम्पियनशिप में अन्ना मुजीचुक के खिलाफ दूसरे रैपिड टाइब्रेकर के अंत में अपनी सर्वश्रेष्ठता साबित करते हुए तीसरे दौर में प्रवेश किया।

हरिका और स्लोवेनिया की उनकी प्रतिद्वंद्वी ने क्लासिकल गेम में ड्रॉ किया, जिससे इसके परिणाम के लिए टाइब्रेकर जरूरी हो गया। रैपिड मैच का पहला गेम ड्रॉ हुआ, लेकिन हरिका ने दूसरे रैपिड गेम में चुनौतीपूर्ण जीत दर्ज कर चैम्पियनशिप के अगले दौर में जगह बनाई।

बुल्गारिया की अंतोनेता स्टेफानोवा और इटली की एलीना सेडिना भी तीसरे दौर में पहुँचने में सफल रहीं। रूस की नादेझदा कोसिंतसेवा और इना कोपोनेको ने अपने अपने टाइब्रेकर मुकाबले जीते और तीसरे दौर में प्रवेश किया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस पूरे प्रकरण से साइमंड्स की टीम के प्रति प्रतिबद्धता प्रभावित होने लगी। इस बीच सीए के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने संकेत दिये कि साइमंड्स के भारत दौरे पर जाने की संभावना क्षीण पड़ती जा रही है हालाँकि उन्होंने बोर्ड की तरफ से हरसंभव मदद का वादा किया।

सदरलैंड ने कहा महत्वपूर्ण बात यह है कि उसके पास अपनी प्राथमिकताएँ तय करने के लिए अभी समय है, लेकिन अपनी प्राथमिकताओं का आकलन और वापसी करने के लिए भी उसे समय चाहिए। इस मामले में हमारा उसे पूरा सहयोग मिलेगा।

समाचार पत्र ने हालाँकि कहा कि उसने पहली बार अनुशासन नहीं तोड़ा है, लेकिन भावुक हठी और वैमनस्यता का कुख्यात वाहक साइमंड्स सिडनी विवाद के पहले की तरह प्रतिस्पर्धी नहीं रहा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi