'नंबर वन' स्थान अब दूर नहीं-साइना
जकार्ता , रविवार, 27 जून 2010 (22:55 IST)
शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने रविवार को जापान की सयाका सातो को हराकर इंडोनेशिया ओपन सुपन सिरीज ट्रॉफी जीतकर खिताबों की हैट्रिक पूरी करने के बाद कहा कि उन्हें यहाँ जीत का भरोसा था और रैंकिंग में शीर्ष स्थान भी उनकी पहुँच से बहुत दूर नहीं है।साइना ने कहा कि मैंने 2008 में उसका खेल देखा था, तब मैं उससे खेली थी, लेकिन अब उसका खेल काफी अलग हो गया है। उसके कई स्ट्रोक्स काफी अलग थे, जिससे मुझे कठिनाई हुई, लेकिन मुझे जीत का भरोसा था। इस प्रदर्शन से उनकी रैंकिंग में और सुधार होने की उम्मीद है और साइना ने कहा कि अब नंबर एक स्थान भी उनकी पहुँच से बहुत दूर नहीं है।साइना ने कहा कि रैंकिंग ऊपर-नीचे होती रहती है, जो आपके मैच जीतने या हारने पर निर्भर करती है। यह मेरे लिए बहुत अच्छा समय है क्योंकि मैं अच्छा खेल रही हूँ और टूर्नामेंट जीत रही हूँ, लेकिन मुझे अभी बहुत कुछ साबित करना है। नंबर एक का स्थान भी अब बहुत दूर नहीं रह गया है। (भाषा)