Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नडाल बचे, सेरेना जीती

किलस्टर्स-हेनिन में होगा मुकाबला

Advertiesment
हमें फॉलो करें नडाल बचे, सेरेना जीती
लंदन , शनिवार, 26 जून 2010 (01:04 IST)
FILE
विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और फ्रेंच ओपन चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल विम्बलडन के ग्रास कोर्ट पर दूसरे दौर के मैच में हारते-हारते बचे। हालाँकि नडाल ने अपने पूरे अनुभव का इस्तेमाल करते हुए हॉलैंड के रोबिन हासे को पाँच सेटों के संघर्ष में 5-7, 6-2, 3-6, 6-0, 6-3 से हराकर तीसरे दौर में स्थान बना लिया।

दूसरी वरीयता प्राप्त नडाल को जहाँ अपना मैच जीतने में संघर्ष करना पड़ा, वहीं तीन बार की चैंपियन और ॉप सीड सेरेना विलियम्स ने रूस की अन्ना चकवेताद्जे को 6-0, 6-1 से रौंदकर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। सेरेना ने यह मुकाबला मात्र 49 मिनट में ही जीत लिया।

इस बीच बेल्जियम की दो दिग्गज खिलाड़ियों किम क्लिसटर्स और जस्टिन हेनिन ने शुक्रवार को अपने तीसरे दौर के मैच जीतकर चौथे दौर में अपने बहुप्रतीक्षित मुकाबले की तरफ कदम बढ़ा दिया। दूसरी वरीयता प्राप्त अमेरिका की वीनस वीलियम्स और 15वीं वरीयता प्राप्त आस्ट्रेलिया के लेटन हेविट भी चौथे दौर में पहुँच गए हैं।

आठवीं वरीयता प्राप्त क्लिसटर्स ने रस की मारिया किरिलेंको को 6-3, 6-3 से और 17वीं सीड हेनिन ने 12वीं वरीयता प्राप्त ूस की ही नादिया पेत्रोवा को 6-1, 6-4 से हराया। वीनस ने रूस की एलिसा क्लेवानोवा को 6-4, 6-2 से पराजित किया।

2008 में यहाँ चैंपियन रहे और गत वर्ष चोट के कारण इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए नडाल को 23 वर्षीय हासे के सामने ठीक उसी तरह संघर्ष करना पड़ा, जिस तरह गत चैंपियन रोजर फेडरर पहले दो राउंड में जूझे थे।

नडाल का तीसरे दौर में मुकाबला जर्मनी के फिलिप पेट्शनर से होगा, जिन्होंने पोलैंड के लुकास कुबोत को 6-4, 3-6, 6-3, 6-2 से हराया।

पुरुष और महिला वर्ग में खिताब के दो प्रबल दावेदारों तीसरी वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविच और उनकी हमवतन चौथी वरीयता प्राप्त येलेना यांकोविच ने भी चौथे दौर में जगह बना ली है। जोकोविच ने स्पेन के अल्बर्ट मोंटानेस को एक घंटे 41 मिनट तक चले मैच में 6-1, 6-4, 6-4 से धो दिया।

चौथे दौर में जोकोविच का मुकाबला पूर्व चैम्पियन हेविट से होगा, जिन्होंने फ्रांस के गाइल मोंफिल्स को लगातार सेटों में 6-3, 7-6, 6-4 से हराया।

सर्बिया की यांकोविच ने यूक्रेन की एलोना बोंदारेंको को 6-0, 6-3 से पीट दिया। यांकोविच की बोंदारेंको के खिलाफ 12 मुकाबलों में यह 11वीं जीत है। 21वीं वरीयता प्राप्त रूस की वेरा ज्वोनारेवा ने 15वीं सीड बेल्जियम की यानिना विक्मायेर को 6-4, 6-2 से पराजित किया।

11वीं वरीयता प्राप्त फ्रांस की मारियन बार्तोली ने हंगरी की ग्रेटा अर्न को 6-3, 6-4 से हराकर चौथे दौर में जगह बना ली है।

महिलाओं में बेल्जियम की क्लिस्टर्स और हेनिन चौथे दौर में भिडने के लिए तैयार हो गई है। दोनों ही खिलाड़ी संन्यास तोड़कर कोर्ट में लौटी हैं और उनके बीच चौथे दौर के मुकाबले का सभी को बेसब्री से इंतजार रहेगा। फिलहाल इतना तय है कि इनमें से एक खिलाड़ी चौथे दौर में बाहर होगी।

छठी वरीयता प्राप्त स्वीडन के रोबिन सोडरलिंग, नौवीं वरीयता प्राप्त स्पेन के डेविड फेरर और दसवीं वरीयता प्राप्त फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा भी तीसरे दौर में पहुँच गए हैं।

सोडरलिंग ने स्पेन के मार्सेल ग्रेनोलस को 7-5, 6-1, 6-4 से, फेरर ने फ्रांस के फ्लोरेंट सेरा को 6-4, 7-5, 6-7, 6-3 से और सोंगा ने यूक्रेन के अलेक्जांद्र दोलगोपोलोव को 6-4, 6-4, 6-7, 5-7, 10-8 से हराया।

महिलाओं में तीसरी वरीयता प्राप्त डेनमार्क की केरोलीन वोजनियाकी और नौवीं वरीयता प्राप्त चीन की ली ना चौथे दौर में पहुँच गई हैं लेकिन 18वीं सीड फ्रांस की अरावेन रेजई और 19वीं सीड रूस की स्वेतलाना कुजनेत्सोवा को दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा।

वोजनियाकी ने ताइवान की चान केइ चैन को 6-4, 6-3 से और ली ना ने जापान की कुरुमी नारा को 6-2, 6-4 से हराया। चेक गणराज्य की क्लारा जाकोपालोवा ने रेजाई को 5-7, 6-3, 6-3 से और ऑस्ट्रेलिया की अनस्तासिया रोदियोनोवा ने कुजनेत्सोवा को 6-4, 2-6, 6-4 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi