चिरप्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के खिलाफ फीफा विश्व कप के प्रीक्वार्टर फाइनल में होने वाले अहम मुकाबले से पहले जर्मनी को झटका लगा है।
इस टीम के स्ट्राइकर ककाऊ अभ्यास के दौरान पेट की माँसपेशियाँ खिंच जाने की वजह से कल होने वाले इस मैच में नहीं खेल पाएँगे।
जर्मनी के टीम प्रबंधक ओलिवर बीरहाफ ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि चोट की वजह से वह (ककाऊ) मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगे। ककाऊ की जगह सीनियर स्ट्राइकर मिरोस्लव क्लोस को टीम में चुने जाने की संभावना है। (भाषा)