पाकिस्तान आज यहाँ खिताब के प्रबल दावेदार न्यूजीलैंड से अंतिम क्षणों में गोल खाने के कारण सुल्तान अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में खिताब की दौड़ से बाहर हो गया।
पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों राउंड रोबिन मैच में 2-3 से पराजय का सामना करना पड़ा जिससे वह 12 अप्रैल को होने वाले फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है।
दूसरी तरफ मेजबान मलेशिया खिताबी जंग के करीब पहुँच गया है। उसने आज दिन के दूसरे मैच में मिस्र को 4-1 से हराया।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कड़ा मुकाबला हुआ तथा कीवी टीम ने हूटर बजने से केवल दो मिनट पहले निर्णायक गोल किया।
न्यूजीलैंड की तरफ से प्रियेश बाना (सातवें मिनट), निकोलस हेग (44वें) और डीन कजिन्स (68वें) मिनट जबकि पाकिस्तान के लिए दिलावर हुसैन (आठवें) और मोहम्मद इमरान (23वें मिनट) ने गोल किए।
मिस्र से अपना पहला मैच 2-2 से बराबर खेलने वाली भारतीय टीम बुधवार को मलेशिया से भिड़ेगी।