Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पावेल और टायसन के बीच होड़

Advertiesment
हमें फॉलो करें पावेल और टायसन के बीच होड़
ओसाका (भाषा) , गुरुवार, 23 अगस्त 2007 (23:22 IST)
जमैका के विश्व रिकॉर्डधारी असफा पावेल और अमेरिका के फर्राटा उस्ताद टायसन गाय शनिवार से यहाँ होने वाली 11वीं आईएएएफ विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में एक-दूसरे से जोर आजमाइश करेंगे।

पावेल और गाय की मुलाकात नौ दिनों की इस चैम्पियनशिप का सबसे बड़ा आकर्षण होगी। इनमें से जो भी बाजी मारेगा वह अगले साल पेइचिंग में होने वाले ओलिंपिक खेलों में मनोवैज्ञानिक लाभ की स्थिति में होगा।

25 साल के गाय 100 और 200 मीटर दोनों स्पर्धाओं में खिताब के दावेदार होंगे। चौबीस साल के पावेल सिर्फ 100 मीटर में हिस्सा लेंगे जिसमें उनके विश्व रिकॉर्ड को अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी से खतरा है।

200 मीटर में गाय को जमैका के यूसैन बोल्ट और 2005 के रजत विजेता अमेरिका के वालेस स्पीयरमोन से टक्कर मिलेगी। वर्ष 2005 के दोहरा फर्राटा चैम्पियन जस्टिन गैटलिन डोपिंग के मामले में निलंबित हैं।

2005 के 400 मीटर चैम्पियन अमेरिका के जरमी वारिनर की नजर भी विश्व रिकॉर्ड पर है। इथियोपिया के विश्व रिकॉर्डधारी केनेनिसा बेकेल अपने लगातार 10000 मीटर खिताब के लिए उतरेंगे।

अमेरिका के लांग जंपर ड्वाइट फिलिप्स, लिथुआनिया के डिस्कस थ्रोअर वर्जिलियस एलेक्ना, बेलारूस के हैमर थ्रोअर इवान तिखोन और एक्वाडोर के वाकर जेफरसन पेरेज के पास भी लगातार तीसरा स्वर्ण जीतने का मौका है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi