Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पिस्टोरियस मामले की सुनवाई के अंश प्रसारित होंगे

Advertiesment
हमें फॉलो करें पिस्टोरियस मामले की सुनवाई के अंश प्रसारित होंगे
जोहानेसबर्ग , बुधवार, 26 फ़रवरी 2014 (14:11 IST)
जोहानेसबर्ग। दोनों नकली पैरों पर भागने वाले ओलंपिक धावक ऑस्कर पिस्टोरियस पर चल रहे हत्या के मामले की सुनवाई के कुछ अंश अदालत कक्ष में लगाए गए 3 कैमरों के जरिए टीवी पर सीधे प्रसारित किए जा सकते हैं। हालांकि जज ने कहा है कि पिस्टोरियस के बयान को नहीं दिखाया जा सकता।

पिस्टोरियस के वकील मुकदमे की सुनवाई के किसी भी अंश को प्रसारित होने से रोकने की कोशिश में सफल नहीं हो सके, क्योंकि उत्तरी गॉतेंग उच्च न्यायालय के जज ने मंगलवार को दक्षिणी अफ्रीकी टीवी और रेडियो आवेदकों के लगभग पक्ष में ही फैसला सुनाया। मामले की सुनवाई अगले सप्ताह होनी है।

पूरी मामले के ऑडियो का सीधा प्रसारण किया जा सकता है। जज डनस्टेन म्लेम्बो के इस फैसले से पिस्टोरियस के बहुचर्चित मुकदमे की सुनवाई के प्रसारण से दुनियाभर के लाखों लोगों के जुड़ने की संभावना है।

म्लेम्बो ने कहा कि अदालत की प्रक्रियाएं असल में सार्वजनिक होती हैं और इनके उद्देश्य का पता होना चाहिए। पिस्टोरियस के परिवार द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली ट्विटर साइट के सुनवाई के दौरान सक्रिय होने के दो दिन बाद यह फैसला आया है। इसे 20 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स पहले ही मिल चुके हैं।

म्लेम्बो ने दक्षिण अफ्रीकी मीडिया घरानों को सोमवार को सुनवाई शुरू होने से पहले अदालत कक्ष में मानवरहित टेलीविजन कैमरा लगाने की इजाजत दे दी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi