Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पुतिन ने थपथपाई खिलाड़ियों की पीठ

Advertiesment
हमें फॉलो करें पुतिन ने थपथपाई खिलाड़ियों की पीठ
सोच्चि , सोमवार, 24 फ़रवरी 2014 (20:24 IST)
FILE
सोच्चि। रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने सोच्चि शीतकालीन ओलंपिक में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करने पर अपने देश के एथलीटों को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने अपने मिशन को पूरा किया है।

सोच्चि ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले एथलीटों और उनके कोचों के अभिनंदन के लिए आयोजित एक सरकारी समारोह में कहा कि इन खेलों के माध्यम से दुनिया को रूस का आधुनिक चेहरा देखने को मिला। रूस ने इन खेलों पर 50 अरब डॉलर से ज्यादा खर्च किए, जो कि इन खेलो के इतिहास में सर्वाधिक राशि है।

रूस इन खेलों में 13 स्वर्ण सहित कुल 33 पदक जीतकर पहले स्थान पर रहा। पुतिन ने कहा कि एथलीटों के इस शानदार प्रदर्शन से देशवासियों में राष्ट्रीय भावना का संचार होगा। उन्होंने एथलीटो को संबोधित करते हुए कहा कि आपको जो काम दिया गया था, उसे आपने पूरा कर दिखाया। इन खेलों के परिणाम से साबित हो गया है कि देश खेलों में अपने संकट के दौर को पीछे छोड़ चुका है।

उन्होंने कहा कि किसी भी खेल में जहां खिलाडी अपने देश का सम्मान बचाते है, वह अहम होता है। हमारे खिलाड़ियों के पास सर्वोच्च स्तर पर अपने आप को साबित करने की जिम्मेदारी थी और वे इसे पूरा करने में सफल रहे।

पुतिन ने दावा किया कि साल 1991 में सोवियत संघ के विघटन के बाद देश में जो अव्यवस्था फैल गई थी लेकिन देश अब उससे उबर चुका है। उन्होंने कहा कि इन खेलों के माध्यम से हम दुनिया को रूस की आधुनिक तस्वीर दिखाना चाहते थे। इन खेलों में हमारी छवि दाव पर लगी थी।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अधिकारियो ने भी सोच्चि ओलंपिक के सफल आयोजन के लिए रूस की सराहना की है। खेलों के दौरान आतंकी हमले की आशंका की निर्मूल साबित हुई। रूस को साथ ही समलैंगिकों के खिलाफ कानून पारित करने पर भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।

इन खेलों के बहिष्कार का भी आह्वान किया गया लेकिन आलोचकों को कामयाबी नहीं मिली। हालांकि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा सहित कई देशों के नेताओं ने उद्‍घाटन समारोह में शिरकत नहीं की। ओबामा ने अमेरिकी दल में कुछ समलैंगिकों को शामिल किया था। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi